झारखंड में प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन' पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. योजना पर काम कर रहे संवेदक, जैसे प्रवीण झा और अन्य, 20 महीनों से भुगतान न होने के कारण सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन कर रहे एक ठेकेदार ने कहा, 'मरता क्या नहीं करता? अभी हर चीज़ का लिमिट पार कर गया है, इसलिए मजबूरन इस सरकार के विरोध में हम लोग आज एक चेतावनी देने के काम कर रहे हैं कि हमारा पेमेंट करो एक महीने में वरना इसी रूप को हम लोग विशाल रूप देंगे.'