कश्मीर में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सर्दियों के मौसम में यहां की झीलें विदेशी पक्षियों से गुलज़ार हो रही हैं. इस रिपोर्ट में अशरफ वानी ने इस खूबसूरत नजारे की जानकारी दी है. कश्मीर की ठंड ने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को एक नया रंग दे दिया है, जहां पक्षी अपने ठंडे मौसम के लिए यहां आकर बसे हैं. यह दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है.