
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस दौरान 50.08 फीसदी वोट डाले गए. कश्मीर में 31.9 प्रतिशत तो वहीं जम्मू में 69.31 फीसदी वोटिंग हुई. सोमवार को चौथे चरण के लिए कुल 34 सीटों पर वोट डाले गए. सोमवार के मतदान में 17 सीटें कश्मीर रीजन और 17 ही जम्मू रीजन की थीं. जिला विकास परिषद चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पढ़ें इस चुनाव से जुड़े अपडेट्स.
बड़े अपडेट:
7.17 PM: डीडीसी चुनावों के चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में कुल 50.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. कश्मीर में 31.9 प्रतिशत तो वहीं जम्मू में 69.31 फीसदी वोटिंग हुई.
02.00 PM: जम्मू-कश्मीर में दोपहर के बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी है. दोपहर 1 बजे तक 41.94 फीसदी मतदान हो चुका है. कश्मीर घाटी में करीब 22.54 फीसदी और जम्मू रीजन में 59.38 फीसदी वोटिंग हुई है.
12.00 PM: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का चौथा चरण जारी है. सुबह 11 बजे तक 34 सीटों पर 26.02 फीसदी मतदान हो गया है.
10.00 AM: जम्मू-कश्मीर की 34 सीटों पर DDC चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक 8.16 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.

08.30 AM: जम्मू के हाईस्कूल में मतदाताओं की लंबी लाइन.
J&K: People queue up at Govt High School at Bajalta in Jammu -designated as a polling centre- to cast their vote for the fourth phase of District Development Council (DDC) elections in the UT today.
— ANI (@ANI) December 7, 2020
Polling being held in 34 constituencies - 17 each in Kashmir and Jammu divisions pic.twitter.com/DSAceLTmMC
07.30 AM: DDC के चौथे चरण का मतदान शुरू. कश्मीर और जम्मू रीजन की 17-17 सीटों पर मतदान.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इतने बड़े स्तर पर राज्य में पहला चुनाव है. कुल 280 सीटों पर मतदान होना है, जो कि कुल आठ चरणों में करवाया जा रहा है. अबतक तीन चरण की वोटिंग हो गई है, पहले चरण में करीब 51, दूसरे चरण में 49 और तीसरे चरण में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ था.