scorecardresearch
 

J-K डीडीसी चुनाव: चौथे चरण का मतदान खत्म, पड़े 50.08 प्रतिशत वोट

डीडीसी चुनावों के चौथे चरण में कुल 50.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. कश्मीर में 31.9 प्रतिशत तो वहीं जम्मू में 69.31 फीसदी वोटिंग हुई.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग (फाइल: PTI)
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए वोटिंग (फाइल: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीडीसी चुनाव का चौथे चरण का मतदान खत्म
  • 22 दिसंबर को आएंगे सभी नतीजे

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के लिए चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस दौरान 50.08 फीसदी वोट डाले गए.  कश्मीर में 31.9 प्रतिशत तो वहीं जम्मू में 69.31 फीसदी वोटिंग हुई. सोमवार को चौथे चरण के लिए कुल 34 सीटों पर वोट डाले गए. सोमवार के मतदान में 17 सीटें कश्मीर रीजन और 17 ही जम्मू रीजन की थीं. जिला विकास परिषद चुनाव की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पढ़ें इस चुनाव से जुड़े अपडेट्स.

बड़े अपडेट: 

7.17 PM: डीडीसी चुनावों के चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में कुल 50.08 प्रतिशत वोटिंग हुई. कश्मीर में 31.9 प्रतिशत तो वहीं जम्मू में 69.31 फीसदी वोटिंग हुई.

02.00 PM: जम्मू-कश्मीर में दोपहर के बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी है. दोपहर 1 बजे तक 41.94 फीसदी मतदान हो चुका है. कश्मीर घाटी में करीब 22.54 फीसदी और जम्मू रीजन में 59.38 फीसदी वोटिंग हुई है.

12.00 PM: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का चौथा चरण जारी है. सुबह 11 बजे तक 34 सीटों पर 26.02 फीसदी मतदान हो गया है. 

10.00 AM: जम्मू-कश्मीर की 34 सीटों पर DDC चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक 8.16 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. 

08.30 AM: जम्मू के हाईस्कूल में मतदाताओं की लंबी लाइन.

 
07.30 AM: DDC के चौथे चरण का मतदान शुरू. कश्मीर और जम्मू रीजन की 17-17 सीटों पर मतदान.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद इतने बड़े स्तर पर राज्य में पहला चुनाव है. कुल 280 सीटों पर मतदान होना है, जो कि कुल आठ चरणों में करवाया जा रहा है. अबतक तीन चरण की वोटिंग हो गई है, पहले चरण में करीब 51, दूसरे चरण में 49 और तीसरे चरण में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ था. 

Advertisement
Advertisement