उत्तरी कश्मीर के सोपोर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ आज शुक्रवार को भी जारी रही. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. शुक्रवार सुबह इलाके में एक बार फिर गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षाबल सोपोर के सागीपोरा गांव में छिपे दो से तीन आतंकवादियों को मार गिराने की कोशिश कर रहे थे.
इलाके में छिपे हैं आतंकी
इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि सोपोर के सागीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक अभियान शुरू किया है. सोपोर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) की एक जॉइंट टीम ने यह ऑपरेशन शुरू किया था. संयुक्त बलों ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मुठभेड़ स्थल से हटा दिया था.
सुरक्षाबलों को सोपोर के सागीपोरा गांव में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना इलाके में तलाशी अभियान चला रही थी. गुरुवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई थी.
गांव रक्षा समिति के 2 सदस्य लापता
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गांव रक्षा समिति के 2 सदस्य गुरुवार सुबह से लापता हैं. सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे सुबह से लापता हैं, उन्हें खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों व्यक्तियों का अपहरण कर लिया है और उनकी हत्या कर दी है.
उनकी पहचान नजीर और कुलदीप के रूप में की गई है. अभी तक आधिकारिक तौर पर तलाश जारी है और दोनों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं.