scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, BSF कमांडेंट गिरफ्तार

CBI ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में बीएसएफ के कमांडेंट (चिकित्सा) करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है. करनैल सिंह सहित अन्य आरोपियों ने दलालों के साथ साजिश रची और दलाल के माध्यम से अपने बेटे के लिए लीक प्रश्न पत्र की व्यवस्था की.

Advertisement
X
J-K पुलिस भर्ती घोटाले में CBI को बड़ी कामयाबी
J-K पुलिस भर्ती घोटाले में CBI को बड़ी कामयाबी

जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाले में सीबीआई ने बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया है. CBI ने BSF चिकित्सा में कमांडेंट के पद पर तैनात डॉ करनैल सिंह को अरेस्ट किया है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू के पलौरा में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डिवीजन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में यह गिरफ्तारी हुई है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा घोटाले में उसकी संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद करनैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था.

जांच में CBI के हाथ लगे यह सबूत

सीबीआई 3 अगस्त से इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में CBI ने तमाम पदों के लिए लिखित परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों पर बीएसएफ अधिकारियों, सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों, एक निजी कोचिंग सेंटर के मालिक, एक निजी बेंगलुरु स्थित फर्म और अन्य सहित 33 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने 27 मार्च, 2022 को जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती की थी. इसके नतीजे 4 जून, 2022 को घोषित किए गए थे.

सीबीआई ने बताया कि इस परीक्षा में चीटिंग के आरोप लगे थे. जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसे देखने के लिए एक जांच समिति का गठन किया था. यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने जेकेएसएसबी, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य के अधिकारियों के बीच साजिश रची और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने में घोर अनियमितताएं कीं.' यह भी आरोप है कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से ज्यादा था.

Advertisement

इतने लाख में हुआ सौदा

सीबीआई ने कहा, 'जांच से पता चला है कि इच्छुक उम्मीदवारों और उनके परिवारों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र तक पहुंचने के लिए कथित तौर पर 20 से 30 लाख रुपये (लगभग) का भुगतान किया गया था.' सीबीआई ने इससे पहले जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु में 30 स्थानों पर तलाशी ली थी.

पेपर शुरू होने से पहले ही हो गया लीक

अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि करनैल सिंह सहित आरोपियों ने दलालों के साथ साजिश रची और दलाल के माध्यम से अपने बेटे के लिए लीक प्रश्न पत्र की व्यवस्था की. प्रश्न पत्र कथित तौर पर 27 मार्च, 2022 की सुबह गंग्याल, जम्मू के घर में पहुंचा दिया गया था.

अब तक इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी

साथ ही CBI को यह भी पता चला कि कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले उक्त आरोपी के आवास पर प्रश्न पत्र लीक कर दिए थे. आगे यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने सबूतों को नष्ट करने के लिए जानबूझकर सरकारी वाहन की लॉग बुक में हेरफेर की और जांच के दौरान पूरी तरह से टाल-मटोल भी किया. सीबीआई ने इससे पहले जेके पुलिस के एक कांस्टेबल, सीआरपीएफ के अधिकारी, जम्मू-कश्मीर सरकार के शिक्षक सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

(इनपुट- मनीष पांडेय)

Advertisement
Advertisement