रोहतक के लाखन माजरा में एक दुखद घटना में सोलह वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की पोल गिरने से मौत हो गई. हार्दिक प्रैक्टिस के दौरान पोल पर लटकने की कोशिश कर रहा था जब पोल उसका वजन सहन नहीं कर पाया और उसकी छाती पर गिर गया. वह मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. हार्दिक ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए अपने भविष्य के लिए बड़े सपने संजोए थे, लेकिन खेल सुविधाओं की खराब स्थिति और पोल की जंग लगी कमजोर दशा ने इस हादसे को अंजाम दिया.