scorecardresearch
 

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के खिलाफ सड़कों पर उतरे कर्मचारी, हुई गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के भिवानी में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सोनाली फोगाट को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई, प्रदर्शन में मार्केट कमेटी कर्मचारी सड़कों पर उतर आए.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

  • सोनाली फोगाट को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग
  • मामले के लिए SIT गठित करने की भी मांग की गई

टिक टॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. वीडियो में सोनाली फोगाट एक सरकारी कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही थीं. ये वीडियो वायरल होने के बाद सोनाली फोगाट की काफी आलोचना हो रही है.

अब हरियाणा के भिवानी में सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में सोनाली फोगाट को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई, प्रदर्शन में मार्केट कमेटी कर्मचारी सड़कों पर उतर आए. DC के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा गया है. इस मामले के लिए SIT गठित करने और तुरंत कार्रवाई की मांग रखी गई है.

Advertisement

सरकारी कर्मचारी की कर दी थी पिटाई

दरअसल सोनाली फोगाट ने हरियाणा के हिसार के बालसमंद में अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों के साथ पिटाई कर दी थी. बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हिसार: मार्केट सचिव की पिटाई से नाराज कर्मचारी, सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग

विवाद बढ़ने के बाद सोनाली फोगाट ने सफाई देते हुए कहा था कि वो अपने इलाके आदमपुर के किसानों की समस्याओं को लेकर मंडी में गई थीं. वहां पर मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को उन्होंने मंडी में बुलाया और उन्हें तमाम जानकारी दी कि किसानों को अनाज की बिक्री में क्या समस्याएं आ रही हैं.

थप्पड़ कांड में सोनाली फोगाट के खिलाफ केस दर्ज, सीएम खट्टर ने तलब की रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement