छठ पूजा के मौके पर दिल्ली में यमुना की सफाई को लेकर सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज और बीजेपी के बीच इस विवाद को लेकर तीखी बयानबाजी हो रही है. सौरभ भारद्वाज ने यमुना के पानी को जहरीला बताते हुए कहा, ‘वहाँ पे जो हमारा मल निकलता है, जो सारा का सारा लोगों का पॉटी है, उनका जो यूरिन है वो सारा का सारा...वैसा का वैसा डायरेक्ट मिल रहा है.’ भारद्वाज ने वजीराबाद के पास से यमुना का गंदा पानी बोतल में भरकर अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि दिल्ली सरकार के सफाई के दावे झूठे हैं.