राजधानी दिल्ली में पिछले एक महीने में दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है. एक महीने पहले रोहिणी में हुए एक धमाके की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब प्रशांत विहार में हुए धमाके ने पूरे आसमान को धुआं-धुआं कर दिया है. ठंड की अलसाई दोपहर में प्रशांत विहार में हुए धमाके ने आसपास के लोगों में दहशत भर दिया. धमाके तत्काल बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. हालांकि, अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.