राजघाट डूब गया तो लाल किला के अंदर तक यमुना का पानी घुसपैठ कर चुका है. कई इलाकों में इतना पानी घुस चुका हैं कि नाव के बिना अंदर जाना मुश्किल है. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह जब NDRF की टीम के साथ मयूर विहार इलाके में पहुंची तो नजारा डराने वाला था. वहीं दिल्ली के सिविल लाइंस में आजतक संवाददाता अनीशा माथुर की ग्राउंड रिपोर्ट देखकर आपको पता चलेगा कि खतरा कितना बड़ा है.