राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है, कैबिनेट में आने के लिए तमाम नेता जद्दोजहद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने एक यूजर की 'मन की बात' सुन ली और उसे बधाई भी दी.
ट्विटर पर डेक्स्ट्रो नाम एक यूजर ने अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी से बधाई मिलने की चाहत जताई. यूजर ने एक दूसरे यूजर अजीत द्वारा जन्मदिन की बधाई मिलने पर लिखा कि शुक्रिया अजीत, लेकिन डेक्स्ट्रोदिवस पर पीएम मोदी से कहिए कि मुझे जन्मदिन की बधाई दे दें.
इसके बाद पीएम मोदी की ओर से डेक्स्ट्रो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो... या जैसा कि आप इसका वर्णन कर रहे हैं - डेक्स्ट्रोदिवस की मुबारकबाद... भविष्य की शुभकामनाएं.'
Happy Birthday...or as you are describing it - Dextrodiwas... :)
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
Have a great year ahead. https://t.co/X0Z5DrdMQ1
तिब्बती धर्मगुरु को पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा मंगलवार को अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. चीन के साथ हाल ही के वक्त में भारत के जो रिश्ते रहे हैं, ऐसे में ये एक बड़ी हलचल मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 86वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मगुरु दलाई लामा से फोन पर बात की. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.