scorecardresearch
 

New Year पर Delhi Traffic Police ने किए कई रूट्स में बदलाव, जानें कहां क्या रहेंगी पाबंदियां

नए साल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अरेंजमेंट्स, रूट्स में बदलाव, डाइवर्जन और कोविड को लेकर डीडीएमए गाइडलाइंस को लेकर तमाम इंतजाम किए हैं. नए साल पर हालांकि सेलिब्रेशन और कोविड को लेकर भीड़ इकट्ठा करने पर मनाही है, हालांकि अगर आप 31 दिसंबर की रात घरों से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें ध्यान से पता कर लें.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 दिसंबर की रात निकलने पर बदला होगा यातायात
  • दिल्ली के कनॉट प्लेस में रहेंगी कई पाबंदियां

नए साल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक अरेंजमेंट्स, रूट्स में बदलाव, डाइवर्जन और कोविड को लेकर डीडीएमए गाइडलाइंस को लेकर तमाम इंतजाम किए हैं. नए साल पर हालांकि सेलिब्रेशन और कोविड को लेकर भीड़ इकट्ठा करने पर मनाही है, हालांकि अगर आप 31 दिसंबर की रात घरों से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें ध्यान से पता कर लें.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल की सेलिब्रेशन को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस में कई पाबंदियां हैं. मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, बाराखंबा रोड, टॉलस्टोय मार्ग क्रॉसिंग, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्किट, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड, जय सिंह रोड, बंगका साहिब लेन के गोलचक्कर पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. कनॉट प्लेस जाने पर पाबंदियां रहेंगी.

कनॉट प्लेस के आसपास रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

कनॉट प्लेस के आसपास कुछ जगहों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. यहां गाड़ी खड़ी की जा सकती है. गोल डाकखाना के पास कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, पटेल चौक के पास, रकाब गंज गुरुदारे के पास, मंडी हाउस के पास, बंगाली मार्केट के पास, राजेन्द्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड, पेशावा रोड गोल मार्केट के पास, बूटा सिंह रोड, जंतर मंतर के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

Advertisement

इन बातों पर रखें ध्यान

इनर, मिडिल, आउटर सर्किल पर ट्रैफिक पर पाबंदी रहेगी. सिर्फ होटल, रेस्टोटेंट से पहले से बुकिंग के समय मिलने वाले पास धारकों को ही एंट्री मिलेगी. इसके अलावा एक और बात का ध्यान रखें, जिन लोगों के पास होटल रेस्टोरेंट का वैलिड पास होगा, उनके लिए भी कनॉट प्लेस में लिमिटेड पार्किंग होगी, जो पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से मिलेगी. गलत तरीके से पार्क गाड़ियों को क्रेन के जरिए उठा लिया जाएगा.

साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए ये रूट्स रहेंगे

साउथ दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट होते हुए, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड, कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड से देशबंधु गुप्ता मार्ग से जा सकते हैं.

इसी तरीके से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई रास्ता बंद नहीं होगा. साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन, मयूर विहार जैसे इलाकों में भीड़ की संभावना के हिसाब से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा.

नार्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली के लिए रहेंगे ये रूट्स

नार्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली के लिए आईएसबीटी रिंग रोड से, आश्रण से दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से आश्रम और ऐसे ही वापसी होगी. इसके अलावा आईएसबीटी, रानी झांसी रोड, पंचकुइया रोड, मंदिर मार्ग, मदर टेरेसा और रानी झांसी से पंचकुइया, हनुमान मूर्ति, रिज रॉड, रिंग रोड से जा सकते हैं.

Advertisement

ईस्ट से वेस्ट दिल्ली के लिए रहेंगे ये रूट्स

ईस्ट से वेस्ट दिल्ली के लिए रिंग रोड, भैरो रोड, मथुरा रोड, राजेश पायलट मार्ग, मदर टेरेसा, आरएमएल से शंकर रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले, बाइक से स्टंट, जिग जैग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर ट्रैफिक और लोकल पुलिस की पैनी नजर रहेगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement