scorecardresearch
 

बैंकॉक से 6 करोड़ का डायमंड नेकलेस स्मगल करके लाया था शख्स, दिल्ली एयरपोर्ट पर धरा गया

कस्टम्स टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से एक व्यक्ति के पास से 6 करोड़ रुपये के हीरे जड़े सोने के हार बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति गुजरात का रहने वाला है और बैंकॉक से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कस्टम्स  टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 6 करोड़ रुपये के हीरे जड़े सोने के हार बरामद किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को 6 करोड़ रुपये के हीरे जड़े सोने के हार की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कस्टम विभाग की तरफ से आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ में कई अन्य बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

अधिकारी ने बताया कि यात्री को 12 फरवरी को बैंकॉक से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पहुंचा था. इस दौरान उसे रोक लिया गया. जिसके बाद वह घबरा गया. ऐसे में एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम विभाग की टीम और अन्य सुरक्षाकर्मियों को उस पर शक हुआ.  

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुजरात का रहने वाला है आरोपी

इसके बाद उसके सामान की विस्तृत जांच की गई और व्यक्तिगत तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 40 ग्राम वजन के हीरे जड़े सोने के हार की बरामदगी हुई, जिसकी कुल कीमत 6.08 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

फिलहाल हार को जब्त कर लिया गया है और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक कस्टम्स अधिकारी ने बताया कि आरोपी गुजरात का निवासी है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में तस्करी से जुड़े कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement