scorecardresearch
 

टिक-टॉक वीडियो के जरिए हथियार तस्करों से बनाया कनेक्शन, फिर गैंगस्टर्स से संपर्क और...

Delhi Crime Latest News: दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी के आरोपों में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक पंजाब के लुधियाना में जिम चलाता है. आरोपी हथियारों के साथ टिक टॉक पर वीडियो डालता था, जिसके बाद कई हथियार तस्करों ने उससे संपर्क करना शुरू किया.

Advertisement
X
हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी
हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हथियार तस्करी करने वाला एक आरोपी चलता है जिम
  • पंजाब के गैंगस्टरों से भी है आरोपियों का कनेक्शन

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीन अपराधियों में से एक टिकटॉक पर अवैध हथियारों का पोस्ट करता था, जिसके बाद तस्कर उससे संपर्क करते थे. आरोपियों की पहचान शुभम, विजय और अभिषेक के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह तीनों अपराधी मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने स्पेशल इनपुट के आधार पर पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इनके पास से 9 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है.

लुधियाना में जिम चलाता है आरोपी
पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह पंजाब के लुधियाना में जिम चलाता है. उसने कहा कि वह हथियारों के साथ टिक टॉक पर वीडियो डालता था, जिसके बाद कई हथियार तस्करों ने उससे संपर्क करना शुरू किया. हथियार तस्करों ने अभिषेक से पंजाब के गैंगस्टर की डिटेल्स मांगना शुरू किया और उसके बाद अभिषेक के लाइफ स्टाइल को देखकर हथियार तस्करों ने अभिषेक को तस्करी के गिरोह में शामिल होने के लिए कहा जिस पर अभिषेक तैयार हो गया.

Advertisement

हथियार तस्करों को पैसे भेजता था अभिषेक
अभिषेक नेट बैंकिंग के जरिए मध्यप्रदेश में हथियार तस्करों को पैसे भेजता था. पैसा मिलने के बाद एमपी से तस्कर हथियारों की सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में करते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की पिछले दो साल से ये दिल्ली एनसीआर में हथियार सप्लाई कर रहे हैं. पुलिस आरोपियों के साथ पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके संपर्क में कितने और लोग हैं जो इस कारोबार में शामिल है.
 

 

Advertisement
Advertisement