दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की है कि वह कोविड-19 के आपातकालीन इलाज के रूप में प्लाज्मा थेरेपी पर रोक नहीं लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन प्लाज्मा बैंक हैं और अब तक दो हजार से ज्यादा मरीज प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हो चुके हैं.
दरअसल, केंद्र सरकार देश में प्लाज्मा थेरेपी बंद करने पर विचार कर रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंगलवार को कहा कि प्लाज्मा थेरेपी मृत्यु दर को कम करने के लिए बहुत प्रभावी नहीं है. ना ही इससे मरीजों की हालात बिगड़ने पर रोक लग पा रही है. केंद्र सरकार के इस फैसले का दिल्ली की केजरीवाल सरकार विरोध कर रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग आम आदमी पार्टी सरकार की एक पहल थी. प्लाज्मा थेरेपी ने 2000 से अधिक लोगों की जान बचाने में मदद की है. सत्यैंद जैन ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस पर प्रतिबंध न लगाए और राजनीति में जीवन और मृत्यु के मामले को न लाएं.
Usage of Plasma therapy to treat Covid was an initiative of AAP government that has helped save lives of more than 2000 people. I strongly appeal to central government not to ban it & bring politics into a case of life & death. pic.twitter.com/xpyiH5Fmlr
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) October 22, 2020
इससे पहले सत्येंद्र जैन ने प्लाज्मा को कारगर बताते हुए कहा कि दिल्ली में दो हजार से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दिया जा चुका है. मैं खुद उदाहरण हूं, प्लाज्मा से मेरी जान बची है, मैं कहूंगा ऐसा नहीं करना चाहिए. दिल्ली में इसका फायदा होते हुए दिख रहा है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने भी माना है कि प्लाज्मा के फायदे हैं और इस पर रिसर्च पूरी दुनिया में चल रही थी और इसमें पायनियर दिल्ली है. दिल्ली इसमें सबसे आगे है. प्लाज़्मा का फायदा तो मिल रहा है, जिन लोगों को प्लाज्मा दिया गया उनके परिवार से पूछें बिल्कुल फायदा हुआ है.