आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जेल के अंदर 'भारत माता' की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपवास रखा. आम आदमी पार्टी ने बताया कि संजय सिंह ने जेल से भारत माता की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया है. संजय सिंह के व्रत प्रदर्शन के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हर शुक्रवार को सभी जिलों में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर AAP कार्यकर्ताओं ने उपवास का ऐलान किया है.
वहीं, संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने भी सांसद आवास पर उपवास रख संजय सिंह की ED द्वारा गिरफ़्तारी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि आज जेल में संजय सिंह उपवास हैं और उनके आह्वान पर तानाशाही के ख़िलाफ़ और लोकतंत्र बचाने के लिए भारत माता की प्रतिमा के सामने साथियों के साथ उपवास किया. भारत माता सभी को शक्ति प्रदान करें, ये उपवास हर शुक्रवार जारी रहेगा.
संजय सिंह ने इन संकल्प का किया ऐलान
1. भारत माता के करोड़ों बेटे-बेटियां बेरोजगारी के दल-दल में फंसे हैं. प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. आइए हम सब व्रत रखकर युवाओं के रोजगार की आवाज मजबूत करने का संकल्प लें.
2. अग्निवीर योजना लाकर भारत माता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया. देश की वीर सेना को कमज़ोर किया गया, रक्षा बजट का 65000 करोड़ खर्च नहीं किया गया. आइए व्रत रखकर हम पहले की तरह सेना की भर्ती बहाल करने का और राष्ट्र के लिए युवाओं के बलिदान की भावना को मजबूत करने का संकल्प लें.
3. देश की सीमा में चीन घुसपैठ कर रहा है. हमारे 20 जवानों की शहादत हुई, आए दिन कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद हो रहे हैं और हमारी सरकार चीन के साथ लाखों-करोड़ का व्यापार बढ़ा रही है.
4. 750 किसानों ने काले कानून के खिलाफ अपनी शहादत दी. सरकार ने अन्न दाताओं को देशद्रोही, पाकिस्तानी, खालिस्तानी कहा. किसानों से सरकार ने एमएसपी दोगुना करने का वादा किया, लेकिन वादा झूठा निकला. आइये यह व्रत रखकर किसानों की आवाज बुलंद करने का संकल्प लें.
5. संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए नहीं, अपने मित्रों के लिए काम कर रहे हैं, भारत माता की संपत्तियों को अपने दोस्तों के हाथों औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने दोस्तों का 13 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने माफ़ किया, लेकिन किसान, युवा और महिलाओं का कर्ज माफ नहीं करते हैं.
साथ ही कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत 109वें स्थान पर है. देश के 81 करोड़ लोग हर महीने 5 किलो राशन के लिए लाइन में लगते हैं. 1 प्रतिशत लोगों के पास देश की 80 प्रतिशत संपत्ति है, मतलब साफ है कि भारत माता की करोड़ों संतानें दुखी हैं. अभावों में अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. अमीर और अमीर हो रहा है, तो गरीब और गरीब बनता जा रहा है. देश के 23 करोड़ लोग 40 रुपए रोज की आमदनी में अपना गुजारा कर रहे है. देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन हो जाए या 50 ट्रिलियन, मगर गरीब के हिस्से में क्या आया?
संजय सिंह ने कहा कि किसान को 2.5 लाख का कर्ज होने पर जेल और अडानी को 2.5 लाख करोड़ का कर्ज. असमानता की इस खाई को मिटाना होगा. हम सब के लिए देश सर्वप्रिय है, भारत माता को आजाद कराने के लिए हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी और हमारी आजादी के लिए अपने परिवार का भी बलिदान दिया. आज हमारी खुशियां चंद पूंजीपतियों की तिजोरी में कैद हैं आइए अपने क्रांतिकारियों और भारत माता के वीर सपूतों का सपना सच करने व उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक शुक्रवार को "भारत माता रक्षा संकल्प व्रत" रखकर इन सवालों पर अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प लें और कुछ जरूरतमंद लोगों को भोजन भी कराएं. जो भी जिस धर्म को मानता है, हम भारतवासी अपने-अपने धर्म के हिसाब से प्रार्थना करें, व्रत रखें, संकल्प लें.
आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि संजय सिंह ने जेल से देश की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि संभव हो तो हर जाति-धर्म के लोग हफ्ते में एक दिन भारत माता को माल्यार्पण कर उपवास करें. देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए जेपी जैसे आंदोलन की पुनरावृत्ति होनी जरूरी है.