छत्तीसगढ़ में नई सरकार को नक्सलियों से चुनौती मिली है. सुकमा जिले में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी ऑपरेशन पर निकली थी, इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए. उनके साथ ही सीआरपीएफ कांस्टेबल रामू को गोली लगी है, जिसमें वह घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 7 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से सीआरपीएफ 165वीं बटालियन की कंपनी उर्सांगल की ओर ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सीआरपीएफ टीम की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है. इसमें सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए हैं. वहीं घायल जवान रामू को उचित इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
इलाके की चेकिंग की जुटीं टीमें
वहीं अब टीम ने आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर चार संदिग्धों को पुलिस कब्जे में लिया है. इसके अलावा सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल के द्वारा आस-पास इलाके की सघन चेकिंग भी की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में सीएम के शपथ ग्रहण से पहले नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद
नारायणपुर में भी हुआ था ब्लास्ट
इससे पहले 13 दिसंबर को सीएम की शपथ से पहले नारायणपुर में नक्सली हमला हुआ था. इसमें नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान में आईईडी ब्लास्ट किया था. इस हमले में भी एक जवान शहीद हुआ था, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था.
सुकमा में 11 दिसंबर को हुआ था आईईडी ब्लास्ट
इससे पहले 11 दिसंबर को नक्सलियों ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें दो सुरक्षाकर्मी हो जख्मी गए थे. विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था. यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी. तभी यह ब्लास्ट हुआ.