छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक सड़क बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की हत्या कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्टर इम्तियाज अली की लाश रविवार देर रात पामेड़ पुलिस स्टेशन के पास एक सिक्योरिटी कैंप के पास मिली.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बीजापुर के जंगल में भीषण मुठभेड़, DRG का जवान शहीद, 5 नक्सली ढेर
अली को इलाके में सड़क बनाने का काम दिया गया था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक माओवादी मिलिशिया के सदस्यों के एक ग्रुप ने रविवार शाम को मेटागुडा सिक्योरिटी कैंप के पास अली को पीटने के बाद किडनैप कर लिया.
यह भी पढ़ें: अस्त्र से आशा तक: नारायणपुर में पूर्व नक्सली बने हरियाली के संरक्षक, वायान वाटिका में नए जीवन की शुरुआत
सर्च के दौरान मिला कॉन्ट्रैक्टर का शव
अली का असिस्टेंट सिक्योरिटी कैंप पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि बाद में सिक्योरिटी वालों ने उसकी लाश बरामद की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी. आगे की जानकारी का इंतज़ार है.
यह भी पढ़ें: 'बैटल कमांडर', 'IED मास्टर' और करोड़ों का इनाम... हिडमा के खात्मे के बाद बचे हैं ये टॉप 5 कुख्यात नक्सली!
आपको बता दें कि पहले भी नक्सलियों ने सिक्योरिटी फोर्स और सड़क बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टरों पर हमले करके सड़क बनाने के काम में रुकावट डालने की कोशिश की है. राज्य के बस्तर डिवीज़न में बीजापुर समेत सात जिले आते हैं.