बिहार बाढ़ से बेहाल हो चुका है. वैशाली जिला भी बाढ़ से त्रस्त है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण वैशाली जिले का लालगंज प्रखंड बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. दो दिन पहले जाफराबाद बांध टूट जाने की वजह से लालगंज प्रखंड में बाढ़ के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. बाढ़ ने लालगंज प्रखंड में किस तरीके से तबाही मचाई है इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए आज तक की टीम बुधवार को इलाके में पहुंची तो हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं. बाढ़ के कारण लालगंज का रेफरल अस्पताल पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ है. अस्पताल के अंदर घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से डॉक्टरों का चैंबर हो या एक्स-रे रूम या फिर लेबर रूम, हर तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है. लेबर रूम के हालात तो इतने गंभीर हैं कि इस कमरे में भारी संख्या में मछलियां भी तैरती हुई नजर आ रही हैं. पानी भर जाने की वजह से यहां भर्ती मरीज भी परेशान हैं.
One of the hospitals in Bihar's Vaishali has been flooded after a bout of heavy rains. The wards and corridors of the hospital have turned into lakes. In the hospital fish were seen swimming in the dirty water. Watch the video.