
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को पार्टी की बिहार कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने जद (यू) के प्रति अपना रुख बरकरार रखा. उन्होंने बैठक में कहा कि जद (यू) ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है.
चिराग ने कोरोना जांच का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जांच की क्षमता बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन लेकिन अभी भी सही जांच नहीं हो रही है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बिहार सरकार के अधिकारियों ने बताया कि एंटीजन टेस्ट की तुलना में आरटी पीसीआर जांच बेहद कम हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरटी पीसीआर जांच कम करने से बिहार के लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है, अधिकारियों ने बताया कि इस जांच की यहां कमी है.

पासवान ने कहा, "आईसीएमआर के नियम के अनुसार, आरटी पीसीआर जांच 'गोल्ड स्टैंडर्ड टेस्ट' है. ICMR द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार, रैपिड एंटीजन टेस्ट सिर्फ कंटेनमेंट जोन में रहने वाले नागरिकों के लिए है.
बता दें कि राजग में प्रमुख घटक दल लोजपा के प्रमुख चिराग बिहार में कोरोना जांच को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वह इससे पहले भी बिहार में हो रही कोरोना जांच को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं. चिराग लगातार बिहार सरकार को निशाने पर ले रहे हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
विश्लेषकों का कहना है कि अधिक सीटें लेने के लिए चिराग पासवान लगातार ऐसा रुख अपना रहे हैं. अगर टेस्टिंग की बात करें तो बिहार ने पांच हजार टेस्ट प्रति दिन से अब 70 हजार टेस्ट प्रति दिन तक आंकड़ा बढ़ा दिया है. लेकिन अधिकतर टेस्ट एंटीजन ही हैं.