बिहार में कोरोना के मालमे बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और हर बीतते दिन के साथ स्थिति भी बेकाबू होती जा रही है. राज्य में पिछले कई दिनों से 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरी तरफ जवाब दे गई हैं. बिगड़ती परिस्थिति पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार सीएम नितीश कुमार पर हमलावर हैं. वे उनकी रणनीति को दिशाहीन बता रहे हैं. अब एक बार फिर तेजस्वी की तरफ से बड़ा हमला किया गया है, लेकिन इस बार निशाना सीएम के बजाय भारत के बड़े सेलेब्स पर है.
तेजस्वी ने भारतीय सेलेब्स को बताया कायर
तेजस्वी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कर दी है कि कोरोना संकट के दौरान कई बड़े सेलेब्स चुप हैं और वे सिर्फ सरकार की तरफ अपनी वफादारी दिखा रहे हैं. ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि प्रिय कायर भारतीय हस्तियां.. कुछ रीढ़ दिखाओ.. आपके अपने देशवासी हर दूसरे पल सिर्फ ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं. ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि जिनको आप पूज रहे हैं उनकी प्राथमिकताएं दिशाहीन हैं. कहा गया आपका विवेक? कहां गया आपका दिल? देश के लिए वफादार रहें सरकार के लिए नहीं.
Dear coward Indian Celebrities,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 24, 2021
Show some spine!Speak up!
You compatriots are dying every second for as basic a thing as oxygen supply due to misplaced priorities of your demigods.
Where is your conscience?
Where is ur sold soul & heart?
Be loyal to the country,not the regime!
कोरोना पर चुप्पी को बनाया मुद्दा
अब इस ट्वीट में तेजस्वी यादव की तरफ से किसी का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन उन्होंने अपने एक बयान के जरिए देश के तमाम नामचीन हस्तियों को काफी कुछ सुना दिया. वे एक तरफ उन्हें कायर बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें सरकार के प्रति अंधभक्ति करने का आरोप लगा रहे हैं. इससे पहले भी तेजस्वी की तरफ से सोशल मीडिया पर कई तरह के ट्वीट किए गए हैं. उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे दलगत की राजनीति छोड़ इस समय कोरोना संकट से निपटे और देशवासियों की जान बचाने पर पूरा जोर दें.
वैसे एक तरफ तेजस्वी तमाम दलों से साथ आने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी तरफ से केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लग रहा है. तेजस्वी दावा कर रहे हैं कि ऑक्सीजन और वैक्सीन के मामले में बिहार के साथ भेदभाव हुआ है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि केंद्र सरकार बिहार संग सौतेला व्यवहार कर रही है.
बिहार को केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है उल्टे ऑक्सीजन वैक्सीन आवंटन में भी भेदभाव किया जा रहा है। घनी आबादी,उच्च संक्रमण दर,आधारभूत स्वास्थ्य संरचना की कमी के लिहाज़ से बिहार को जो कोटा निर्धारित होना चाहिए उसमें भारी कटौती की गयी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 24, 2021
बिहार के साथ सौतेला बर्ताव क्यों?
बिहार में टूटा कोरोना रिकॉर्ड
बिहार की कोरोना स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 12,795 नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पटना में भी स्थिति बेकाबू होती जा रही है और वहां भी 1848 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में कई तरह की पाबंदियां तो लगा दी गई हैं, लेकिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा.