scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सही नहीं है योगी आदित्यनाथ के महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन न करने की बात

महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर के आसपास सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई पोस्ट या वीडियो वायरल होते हैं जिनमें बापू का अपमान हो जाने की बात कही जाती है. ऐसा ही एक पोस्ट यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर वायरल हो रहा है. इसका हमारी टीम ने फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन तक नहीं किया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 30 जनवरी, 2022 का है. उस वक्त योगी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा को नमन किया था.

महात्मा गांधी की जयंती यानी दो अक्टूबर के आसपास सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई पोस्ट या वीडियो वायरल होते हैं जिनमें उनका अपमान हो जाने की बात कही जाती है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है. पिछले कुछ दिनों से  बापू को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

कुछ लोग कह रहे हैं कि योगी ने बापू को श्रद्धांजलि देते वक्त हाथ तक नहीं जोड़े. इतना ही नहीं, वो इस कार्यक्रम को कुछ सेकेंड्स में ही निपटा कर चले गए. 

इस वीडियो में योगी, बापू की प्रतिमा पर माला चढाते हैं, पुष्प अर्पित करते हैं, इसके बाद कैमरे का फोकस थोड़ा ऊपर यानी गांधी जी की प्रतिमा की ओर हो जाता है और योगी वापस चल देते हैं. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बाबा जी ने तो महज 30 सेकेंड में सब कुछ निपटारा कर दिया और बिना हाथ जोड़े चल भी दिए बाप्पू .”

वायरल हो रही पोस्ट
वायरल हो रही पोस्ट

 इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि योगी के महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन न करने की बात गलत है. ये वीडियो 30 जनवरी, 2022 का है जब योगी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.  इस कार्यक्रम की दूसरे एंगल से ली गई तस्वीराें में उन्हें महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने नतमस्तक होते देखा जा सकता है.    

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 30 जनवरी, 2022 का एक ट्वीट मिला. इसमें महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर योगी के कार्यक्रम का वीडियो था. वायरल वीडियो इसी वीडियो का एक छोटा हिस्सा है. सात मिनट चार सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि योगी, महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूल अर्पित करने के बाद जब झुकते हैं तो कैमरे का फोकस उनकी और नहीं रहता और इससे ऐसा लग सकता है कि उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा को नमन नहीं किया. 

इस वीडियो में आगे योगी उस वक्त के अपने कैबिनेट सहयोगी आशुतोष टंडन के साथ इस मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लेते हैं. यहां तक इतना तो साफ हो गया कि योगी ने इस कार्यक्रम में महज 30 सेकेंड ही नहीं बिताए थे, जैसा कि वायरल वीडियो के साथ कहा जा रहा है. 

इस कार्यक्रम में योगी के साथ शामिल रहे आशुतोष टंडन के ट्विटर प्रोफाइल पर हमें 30 जनवरी, 2022 को अपलोड की गई कुछ तस्वीरें मिलीं जो इसी कार्यक्रम की थीं. इनमें से एक तस्वीर में योगी आदित्यनाथ महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.

सीएम योगी के अकाउंट से मिली तस्वीर
सीएम योगी के अकाउंट से मिली तस्वीर

इसके अलावा जी न्यूज वेबसाइट पर भी हमें 30 जनवरी, 2022 की एक खबर मिली जिसमें गांधी जी प्रतिमा को नमन करते हुए योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मौजूद है. 

Advertisement

इस साल गांधी जयंती के मौके पर भी योगी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थीं. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement