दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में जेल में हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस दौरान केजरीवाल का वजन काफी घट गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का एक वीडियो खूब वायरल है जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है संजय सिंह ने 70 में साढ़े आठ घटा कर 81.5 बोला है. वीडियो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें संजय, केजरीवाल के वजन के बारे में बात कर रहे हैं. इस दौरान वे कहते हैं कि जब 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था तब उनका वजन 70 किलो था. और अब उनका वजन साढ़े आठ किलो घट कर 81.5 किलो रह गया है. इस वीडियो के जरिये संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा है.
एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली के लोग के बच्चे ऐसा मैथ्स पढ़ते है.... सड़ जी का 70 kg मे 8.5 किलो वजन कम होने के बाद 81.5 kg हो गया है। कट्टर टिकट ब्लेकिआ संजय सिंह.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने फेसबुक पर भी शेयर किया है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. संजय सिंह ने 81.5 बोलने के तुरंत बाद 61.5 किलो बोल दिया गया मगर उस हिस्से को वायरल वीडियो से हटा दिया गया.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च के जरिये खोजने पर हमें संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो news9 के यूट्यूब चैनल पर 13 जुलाई 2024 को अपलोड किया हुआ मिला.
इस वीडियो के 00:50 के मार्क पर संजय सिंह का वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है. इस बयान में वो कहते हैं, “आप सबकी जानकारी के लिए बात दूँ कि जब 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया था तो उस वक्त उनका वजन था 70 किलोग्राम और आज की तारीख में उनका वजन साढ़े 8 किलो घट कार 81.5 रह गया है.” वायरल वीडियो में संजय सिंह का बयान यहीं खत्म हो जाता है. लेकिन यूट्यूब वीडियो में वो इसके तुरंत बाद कहते हैं, “61.5 रह गया है.” इसके बाद वो अपनी बात को दोहराते भी हैं.
यहीं साफ हो जाता है कि संजय सिंह ने गलती से 61.5 को 81.5 बोल दिया था जिसे उन्होंने सुधार भी लिया था. मगर वायरल वीडियो में उनके अधूरे बयान को ही शामिल किया गया है.
संजय सिंह ने ये भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ इस कदर खराब है कि वो कोमा में भी जा सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल इस वक्त सीबीआई द्वारा किये गए मुकदमे में जेल में हैं. इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 29 जुलाई को होनी है.