सोशल मीडिया पर भारतीय लड़ाकू विमान ‘तेजस’ का बताकर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. खास बात ये है कि वीडियो में एक लड़ाकू विमान वर्टिकल टेक-ऑफ करके हवाई करतब करते हुए दिख रहा है. आमतौर पर लड़ाकू विमान या हवाई जहाज रनवे पर दौड़ते हुए पहले गति पकड़ता और फिर उसी दिशा में उड़ान भरता है. लेकिन इस वीडियो में लड़ाकू विमान बिना गति पकड़े ऊपर की ओर उठता हुआ दिख रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये विमान हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया लड़ाकू विमान तेजस है.
एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तेजस- वर्टिकल टेक ऑफ, देखने लायक है। हमारे महान भारत देश का उत्पादन।” इसी तरह के कैप्शन्स के साथ वीडियो को फेसबुक और थ्रेड्स पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये विमान तेजस है और न ही ये वीडियो असली है. ये एक सिमुलेशन वीडियो है जिसे सॉफ्टवेयर के जरिये बनाया गया है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें BAUS नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. यहां इस वीडियो को 21 अगस्त 2024 को शेयर किया गया था.
वीडियो के टाइटल में दी गई जानकारी के अनुसार, ये AV-8B Harrier नाम के फाइटर जेट का वर्टिकल टेकऑफ वीडियो है. मगर वीडियो के डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि ये कोई असली घटना का वीडियो नहीं, बल्कि इसे सिमुलेटर के जरिये बनाया गया है.

सिमुलेशन वीडियो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए जाते हैं. इसमें कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिये किसी असली घटना को दिखाया जाता है.
BAUS के फेसबुक पेज के बायो में भी यही बताया गया है कि इस पेज पर सिमुलेटर की मदद से बनाए गए वीडियो पोस्ट किये जाते हैं. BAUS के यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर हमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कई अन्य वीडियो भी दिखे. इनमें अलग-अलग एयरक्राफ्ट के सिमुलेशन वीडियो हैं.
क्या तेजस कर सकता है वर्टिकल टेक-ऑफ?
ये बात तो साफ हो गई कि वायरल वीडियो तेजस के वर्टिकल टेक-ऑफ का नहीं है. मगर सवाल उठता है कि क्या भारतीय लड़ाकू विमान तेजस इस तरह से वर्टिकल टेक-ऑफ कर सकता है? इस पर जानकारी लेने के लिए हमने रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बक्शी से संपर्क किया. उन्होंने आजतक को बताया कि तेजस में वर्टिकल टेक-ऑफ करने की क्षमता नहीं है.
प्रफुल ने बताया कि वर्टिकल टेक-ऑफ के लिए विमान को VTOL (वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैन्डिंग) टेक्नोलॉजी से निर्मित किया जाता है. लेकिन तेजस में ये टेक्नोलॉजी नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि भारत द्वारा बनाया गया कोई भी लड़ाकू विमान वर्टिकल टेक-ऑफ नहीं कर सकता है.
इस तरह से ये साफ हो जाता है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए सिमुलेशन वीडियो को तेजस का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.