scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हॉस्टल के छात्रों की आतिशबाजी का है ये वीडियो, इसमें नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

दिवाली के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कई लड़के आतिशबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. इनमें से हेलमेट पहना एक लड़का अपने हाथ में एक छोटा डब्बा लेकर चल रहा है. वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि "मुसलमानों ने दिवाली मना रहे हिंदुओं पर हमला किया, लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह जवाबी कार्रवाई की, यह देखने में मजा आया. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिवाली मना रहे हिंदुओं पर मुसलमानों ने हमला किया, जिसके बाद हिंदुओं ने उसका जवाब दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. ये 2018 का ओडिशा के एक मेडिकल कॉलेज का वीडियो है जब दिवाली मनाते हुए दो हॉस्टल के लड़कों ने आपस में पटाखे चलाए थे.

दिवाली के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कई लड़के आतिशबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. इनमें से हेलमेट पहना एक लड़का अपने हाथ में एक छोटा डब्बा लेकर चल रहा है. इस डब्बे में से एक के बाद एक पटाखे वाले रॉकेट निकलते दिख रहे हैं. 

ये लड़का सामने दिख रही एक इमारत की तरफ इन रॉकेट को छोड़ रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो पटाखे से ये लड़ाई हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बीच हो रही है. वीडियो के अंत में एक शख्स "पाकिस्तान, पाकिस्तान" चिल्लाता हुआ भी सुनाई दे रहा है. वीडियो में लोगों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भी सुना जा सकता है.

वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "मुसलमानों ने दिवाली मना रहे हिंदुओं पर हमला किया। लेकिन उड़िया हिंदुओं ने इस तरह जवाबी कार्रवाई की, यह देखने में मजा आया! टर्मिनेटर मोड, सक्रिय है." ऐसे ही कैप्शन्स के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. ये 2018 का ओडिशा के एक मेडिकल कॉलेज का वीडियो है जब दिवाली मनाते हुए दो हॉस्टल के लड़कों ने आपस में पटाखे चलाए थे.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ मिला. 10 नवंबर 2018 को अपलोड किये गए इस वीडियो को VIMSAR हॉस्टल का बताया गया था. खोजने पर हमें पता चला कि VIMSAR, ओडिशा के संभलपुर जिले के बुरला में स्थित वीर सुरेन्द्र साईं इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का शॉर्ट-फॉर्म है. यहां ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि छह साल पुराना है.

 

हमने देखा कि हाल ही में ओडिशा के कुछ मीडिया पोर्टल ने भी वायरल वीडियो को लेकर खबरें की हैं. इन खबरों में भी वीडियो को VIMSAR मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल छात्रों का ही बताया गया है.

हमने VIMSAR मेडिकल कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर डॉ. भाबगृही से संपर्क किया. उनसे बात करके सारी कहानी साफ हो गई. डॉ भाबगृही ने आजतक से बातचीत में बताया, "वीडियो में दिख रहे लोग VIMSAR मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र हैं, और मौज-मस्ती में इस तरह से एक दूसरे के हॉस्टल पर पटाखे फोड़ रहे हैं." 

भाबगृही ने इस बात की भी पुष्टि की कि ये वीडियो 2018 का है. उन्होंने बताया कि वीडियो में नजर आ रही इमारतें भृगु और अत्रेया हॉस्टल की हैं, जिनमें मेडिकल के छात्र रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि छात्र दो टीमों में बंट जाते हैं. इसमें एक गुट खुद को इंडिया कहता है, और दूसरा पाकिस्तान. भाबगृही का कहना था कि इसी वजह से वीडियो में एक छात्र "पाकिस्तान, पाकिस्तान" चिल्ला रहा है.

Advertisement

डॉ. भाबगृही ने बताया कि चूंकि छात्रों ने ये पटाखे सिर्फ मजाक के तौर पर चलाए थे और उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई थी, इसलिए उनपर कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई भी नहीं की गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. छात्र मजाक के तौर पर अक्सर ऐसा करते हैं.

हमने इसके बाद 2018 में VIMSAR मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र से बात की. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि ये VIMSAR मेडिकल कॉलेज का ही वीडियो है जहां एक परंपरा के तौर पर छात्र इस तरह से पटाखे फोड़ते हैं.

इससे ये बात साफ हो गई कि VIMSAR मेडिकल कॉलेज में दिवाली मनाने के 2018 के वीडियो को झूठा सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement