scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एलन मस्क ने लाइव शो के दौरान विजया गाड्डे को नौकरी से नहीं निकाला, ये वीडियो एडिटेड है

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि विजया गाड्डे को मस्क ने एक लाइव शो के दौरान नौकरी से निकाला. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जो देखने में किसी इंटरव्यू का सेट लग रहा है. इसमें एलन मस्क और विजया गाड्डे के अलावा दो अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एलन मस्क ने ट्विटर की शीर्ष अधिकारी विजया गाड्डे को एक लाइव शो के दौरान नौकरी से निकाल दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद विजया को नौकरी से निकाला गया है. लेकिन ये किसी लाइव शो के दौरान नहीं हुआ.

एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को नौकरी से निकाल दिया. और अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि विजया गाड्डे को मस्क ने एक लाइव शो के दौरान नौकरी से निकाला. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर एक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जो देखने में किसी इंटरव्यू का सेट लग रहा है. इसमें एलन मस्क और विजया गाड्डे के अलावा दो अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में सबसे पहले विजया कहती हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि हम कई तरीकों से विफल रहे हैं. और मैं इस बात को स्वीकार करना चाहती हूं." ये सुनकर मस्क जवाब देते हैं, "विफलता के एवज में बड़ी सजा भुगतनी पड़ती है. आपको नौकरी से निकाला जाता है." ये सुनकर तीनों सन्न रह जाते हैं. अंत में एक शख्स कहता है, "हम इसे खत्म क्यों नहीं कर देते!"

जहां कई लोग इस वीडियो को मजाक के तौर पर पोस्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे असली समझ रहे हैं.

जैसे, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “एलन मस्क ने विजया गाड्डे को एक लाइव शो के दौरान नौकरी से निकाला. अद्भुत! क्या गजब की बेइज्जती है! आप जैसे कर्म करते हैं, वैसा ही आपको फल मिलता है.”  

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसे दो अलग-अलग इंटरव्यूज के वीडियो जोड़कर बनाया गया है. साथ ही, एलन मस्क इस वीडियो में जो बात कहते हैं, उसे एक तीसरे वीडियो से लिया गया है. एलन मस्क के आने के बाद विजया गाड्डे को नौकरी से निकाला जरूर गया था पर ऐसा किसी लाइव शो में होने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में '@damonimani' वॉटरमार्क देखा जा सकता है. खोजने पर हमने पाया कि इस नाम के एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए इसे पैरोडी बताया था. ये देखकर पता लगता है कि ये वीडियो इसी यूजर ने मजाक के तौर पर बनाया था.

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें वो वीडियो मिल गया जिसमें विजया गाड्डे और बाकी दो लोग नजर आते हैं. ये दरअसल अमेरिकी पॉडकास्टर जो रोगन के पॉडकास्ट का वीडियो है, जिसे छह मार्च, 2019 को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया था. इस शो में विजया और शो के होस्ट जो रोगन के अलावा ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी और पॉलिटिकल कमेंटेटर  टिम पूल भी मौजूद थे.

वायरल वीडियो में विजया की तरफ से कही गई बात इस वीडियो में 26 मिनट 15 सेकंड पर सुनी जा सकती है. यहां पर वो ट्विटर के नियमों के उल्लंघन से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रही थीं. वो कहती हैं, "मुझे ऐसा लगता है कि हम कई तरीकों से विफल रहे हैं. और मैं इस बात को स्वीकार करना चाहती हूं. पहली बात, हमने अपने नियमों के बारे में लोगों को बताने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए. बहुत सारे लोग जो हमारे नियमों को तोड़ते हैं, वो उनके बारे में जानते ही नहीं हैं."  

Advertisement

वायरल वीडियो के जिन हिस्सों में एलन मस्क नजर आते हैं, वो भी जो रोगन के ही एक दूसरे पॉडकास्ट से लिया गया है. इसे सात सितंबर, 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था.

हालांकि उसमें मस्क की जो बातचीत सुनाई देती है, उसे एक तीसरी जगह से लिया गया है और इसमें एडिट करके लगाया गया है. ये वाला वीडियो साल 2020 के एक कार्यक्रम में हुए मस्क के इंटरव्यू का है. इंटरव्यू में वो बता रहे थे कि जब उनकी कंपनी में लोगों के इंटरव्यू लिए जाते हैं तो किस बात का ख्याल रखा जाता है और चुने गए उम्मीदवारों से क्या उम्मीद की जाती है.

असली वीडियो में मस्क कहते हैं, "गलतियां करने पर बड़ी सजा नहीं होती है. लेकिन कुछ नया करने की कोशिश ही न करना... इसकी बड़ी सजा होती है. आपको नौकरी से निकाल दिया जाएगा."

साफ पता लग रहा है कि इस वीडियो के ऑडियो को एडिट करके विजया गाड्डे के इंटरव्यू वाले वीडियो में इस तरह से जोड़ा गया है जिसे सुनकर लग रहा है कि उन्होंने विजया को नौकरी से निकालने की बात कही.

कौन हैं विजया गाड्डे?

विजया गाड्डे की गिनती ट्विटर में काम करने वाली सबसे प्रभावशाली महिलाओं में होती थी. उनका जन्म भारत के हैदराबाद शहर में हुआ था. वो अमेरिका के टेक्सस में पली-बढ़ीं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को बैन करने में उनकी अहम भूमिका बताई जाती है.

Advertisement

कुल मिलाकर बात साफ है. कई अलग-अलग वीडियोज को जोड़कर बनाए गए वीडियो को लोग असली समझ रहे हैं. साथ ही,  कह रहे हैं कि एलन मस्क ने विजया गाड्डे को लाइव शो के दौरान नौकरी से निकाल दिया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement