scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मां ने मोबाइल चलाने से मना किया तो बच्चे ने कर दी उनकी हत्या? ये वीडियो स्क्रिप्टेड है

क्या मोबाइल चलाने से मना करने पर, एक बच्चे ने अपनी ही मां की जान ले ली? सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कथित घटना का वीडियो काफी वायरल है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन चलाने से मना करने पर एक बच्चे ने अपनी ही मां की जान ले ली.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

क्या मोबाइल चलाने से मना करने पर, एक बच्चे ने अपनी ही मां की जान ले ली? सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कथित घटना का वीडियो काफी वायरल है.

ये वीडियो किसी घर के सीसीटीवी फुटेज जैसा लगता है. इसमें एक महिला आती है और बिस्तर पर बैठे बच्चे के हाथ से फोन छीनकर उसे डांटने-मारने लगती है. बच्चा उठ खड़ा होता है और पास में मौजूद डेस्क से किताब निकाल कर पढ़ने लगता है. महिला वहीं पास में बैठ जाती है और फोन पर बात करने लगती है. थोड़ी देर बाद बच्चा किताब छोड़कर कमरे के बाहर जाता है, और फिर वापस आकर कमरे में रखे क्रिकेट बैट से महिला के सिर पर हमला कर देता है. महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है और बच्चा बिस्तर पर बैठकर फिर फोन चलाने लगता है.  

इस वीडियो को असली घटना समझ कर कई लोग इसे छोटे बच्चों को मोबाइल फोन देने का नतीजा बता रहे हैं. थ्रेड्स पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “छोटे बच्चों को मोबाइल देने के परिणाम को देखें, कैसे इस बच्चे ने अपनी ही अपनी मां की जान ले ली.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें इसका लंबा वर्जन, 2 अक्टूबर, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इसके आखिर में लोगों से अपील की गई है कि वो अपने बच्चों को मोबाइल फोन का आदी न बनाएं, क्योंकि फोन का अत्यधिक इस्तेमाल जिम्मेदारियों से ध्यान भटका सकता है.

साथ ही, कैप्शन में डिसक्लेमर देते हुए लिखा गया है कि ये मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.  

इस कैप्शन को सर्च करने पर हमें पता चला कि ये वीडियो असल में ‘आइडियाज फैक्ट्री’ नाम के एक फेसबुक पेज ने डिसक्लेमर के साथ शेयर किया था. फिलहाल, इस पेज ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है. लेकिन, इस पेज पर अक्सर इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किए जाते हैं.

हमें इसी फेसबुक पेज पर एक और स्क्रिप्टेड वीडियो मिला, जो 1 अक्टूबर, 2024 को शेयर किया गया था. इस वीडियो में भी डिसक्लेमर मौजूद है. गौर करने वाली बात है कि ये वीडियो भी उसी कमरे में शूट हुआ है, जहां वायरल वीडियो बनाया गया था. इसमें दिख रहा कमरा और उसमें मौजूद टीवी, डेस्क, और दायीं ओर रखी ट्रेडमिल मशीन, वायरल वीडियो में भी देखी जा सकती है.

Advertisement

साफ है, एक स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना बताते हुए लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement