
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ लोग कह रहे हैं कि नासा ने चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में दिखाई ये देता है कि स्पेसक्राफ्ट जैसी दिखने वाली चीज पथरीली सतह के ऊपर उड़ती हुई आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में कोई शख्स स्पेसक्राफ्ट की चांद की सतह से दूरी बता रहा है. कुछ पलों बाद स्पेसक्राफ्ट लैंड कर जाता है. वीडियो पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'चंद्रयान' लिखा है.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “#Chandrayaan3Landing #NASA नासा के द्वारा जारी चन्द्रयान की लैंडिंग”. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो न तो हाल-फिलहाल का है और न ही इसका चंद्रयान-3 से कुछ लेना-देना है. ये वीडियो इंटरनेट पर साल 2021 से ही मौजूद है. इसमें जो ऑडियो इस्तेमाल किया गया है, वो अपोलो-11 स्पेसक्राफ्ट की चांद पर लैंडिंग से संबंधित है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 'Hazegrayart' नामक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 20 जुलाई, 2023 को पोस्ट किया गया था. यहां वीडियो के साथ लिखा है, “अपोलो 11 की चांद पर लैंडिंग”.

इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मौजूद है, जिसे आठ जून, 2021 को पोस्ट किया गया था. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा तकरीबन 43 सेकंड पर देखा जा सकता है.
इस वीडियो के नीचे कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा है कि ये एनिमेशन उम्दा क्वॉलिटी का है. यहां एक व्यक्ति ने पूछा था कि इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति ने चांद पर बोले गए पहले शब्द- 'कॉन्टैक्ट लाइट ऑन' क्यों हटा दिए. इसके जवाब में 'Hazegrayart' चैनल की तरफ से जवाब दिया गया था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उस पर किसी और का कॉपीराइट था.
इस चैनल पर और भी कई स्पेस एनिमेशन वीडियो देखे जा सकते हैं. इन बातों से अंदाजा लगता है कि ये एक एनिमेटेड वीडियो है जिसे 'Hazegrayart' चैनल चलाने वाले व्यक्ति ने एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया है.
नासा कनेक्शन
हमें 'नासा वीडियो' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 18 मई, 2013 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. इसमें तकरीबन एक मिनट 38 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला ऑडियो सुना जा सकता है. ये अपोलो-11 स्पेसक्राफ्ट की चांद पर लैंडिंग से संबंधित है. 'नासा वीडियो', नासा का ही एक यूट्यूब चैनल है.
नासा की वीडियो लाइब्रेरी में अपोलो-11 मिशन से संबंधित सारे वीडियो मौजूद हैं. वहां भी वायरल वीडियो के ऑडियो वाला वीडियो देखा जा सकता है. नासा का 'अपोलो-11' स्पेसक्राफ्ट 20 जुलाई, 1969 को चांद की सतह पर लैंड हुआ था. इसमें सवार नील आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे. उनके साथ एडविन एल्ड्रिन और माइकल कॉलिन्स भी थे.
अपोलो-11 स्पेसक्राफ्ट की चांद पर लैंडिंग का असली वीडियो नीचे देखा जा सकता है, जो कि नासा की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. ये वीडियो वायरल वीडियो से एकदम अलग है.
नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने 24 अगस्त को एक ट्वीट के जरिये इसरो को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए बधाई दी. उनके ट्वीट को नासा ने भी रीट्वीट किया.
Congratulations @isro on your successful Chandrayaan-3 lunar South Pole landing! And congratulations to #India on being the 4th country to successfully soft-land a spacecraft on the Moon. We’re glad to be your partner on this mission! https://t.co/UJArS7gsTv
— Bill Nelson (@SenBillNelson) August 23, 2023
हमें नासा की वेबसाइट या सोशल मीडिया पेजों पर कहीं ऐसी जानकारी नहीं मिली कि उन्होंने चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो जारी किया है. हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि एक पुराने वीडियो को चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो बताकर पेश किया जा रहा है.