गुजरात पिछले कई दशकों से बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी लगातार 12 साल से ज्यादा गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में ही मोदी की सभा में कुर्सियां खाली रह गयीं और उनको सुनने कोई नहीं आया.
इस वीडियो में कुछ खाली कुर्सियों और मुट्ठी भर लोगों की मौजूदगी में एक बड़ी स्क्रीन पर मोदी भाषण देते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो पर तंज कसते हुए कई लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इतने लोकप्रिय हैं कि लोग उनका भाषण सुनने नहीं आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने लिखा, ‘गुजरात में प्रधानमंत्री जी की बढ़ती लोकप्रियता.’

वीडियो को कई और लोगों ने अलग-अलग तरीके से तंज करते हुए ट्वीट किया है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पीएम मोदी की सभा खत्म होने के बाद का है. वीडियो को कार्यक्रम खत्म होने के बाद बनाया गया था. उस रैली की बड़ी संख्या में लोग आए थे.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
एक मिनट और 12 सेकेंड के वायरल वीडियो में मोदी वीडियो में 'तारंगा हिल' की चर्चा कर रहे हैं. लिहाजा हमें कीवर्ड्स सर्च के जरिए ‘पीआईबी’ की वेबसाइट पर मोदी के भाषण का अंग्रेजी अनुवाद मिला. इससे हमें पता चला कि पीएम ने ये भाषण नौ अक्टूबर, 2022 को दिया था. खोजने पर हमें मोदी के यूट्यूब चैनल पर 9 अक्टूबर को मोढेरा में हुए कार्यक्रम का वीडियो मिला.

इस वीडियो में जब मोदी 'तारंगा हिल' की चर्चा करते हैं तब उसके बाद सभा में बैठी हुई भीड़ भी दिखाई देती है. इसके अलावा पीएम की स्पीच के पूरे वीडियो में कई बार सभा में मौजूद भीड़ दिखाई देती है.

करीब 36 मिनट के वीडियो को देखने पर पता चला कि वायरल वीडियो में स्क्रीन पर चल रहा भाषण इसी वीडियो का हिस्सा है.

खोजने पर हमें बीजेपी गुजरात का मोढेरा कार्यक्रम से जुड़ा एक ट्वीट भी मिला. इसमें कार्यक्रम के लिए जुटी भीड़ साफ दिख रही है. वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि सामने के मुख्य पंडाल के अलावा बगल में और भी पंडाल बनाए गए थे. मुख्य पंडाल तो भरा हुआ था, लेकिन बगल वाला पंडाल खाली था. वायरल वीडियो में दिख रहीं खाली कुर्सियां बगल वाले पंडाल में थीं.
अपडेट-
" इस खबर के प्रकाशित होने के बाद हमें कुछ और वीडियो मिले जिससे पता चलता कि इस रैली में सामने के मुख्य पंडाल के अलावा बगल में भी पंडाल लगे थे. मुख्य पंडाल में भाषण के समय भीड़ थी लेकिन बगल वाले पंडाल में कुर्सियां खाली थीं. वायरल वीडियो में इन्हीं खाली कुर्सियों को दिखाया गया है. खबर में पहले कहा गया था कि खाली कुर्सियां ,भाषण खत्म होने के बाद की हैं. इसमें संशोधन किया गया है."
(रिपोर्ट: मयंक आनंदन)