कहते हैं कि अगर किसी चीज को सच्चे दिल से मांगो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की पूरी कोशिश करती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है रेखा के साथ जिनके अपने 58वें जन्मदिन पर वो मिला जिसकी वो ख्वाहिश सदियों से करती आई हैं. बड़ा ही मजेदार है रेखा के 58वें जन्मदिन पर 70 का ये नया सिलसिला.