scorecardresearch
 

Who is Mitesh, जिसकी दुल्हन बनने वाली थीं वैशाली ठक्कर? सुसाइड नोट में बोला- I am sorry

वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में पेरेंट्स के अलावा एक और शख्स से माफी मांगी. वो नाम है मितेश. मितेश वो शख्स है जिससे वैशाली ठक्कर की शादी होने वाली थी. मितेश कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फैंस ये जानकर शॉक्ड हैं कि वैशाली ने शादी से 4 दिन पहले फांसी लगाई. वैशाली को उनका एक्स राहुल परेशान कर रहा था.

Advertisement
X
वैशाली ठक्कर
वैशाली ठक्कर

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर, एक ऐसी शख्सियत जो हमेशा हंसती मुस्कुराती रहती थीं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते थे. वैशाली के इंस्टा अकाउंट से आपको मालूम पड़ जाएगा कि वे कितनी जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थीं. मगर अफसोस वैशाली की वो खिलखिलाहट फैंस अब मिस करेंगे.

वैशाली की मौत के बाद मिला सुसाइड नोट उनके दर्द को बयां करता है. अपने सुसाइड नोट में वैशाली ने पेरेंट्स के अलावा एक और शख्स से माफी मांगी है. वो नाम है मितेश. अब ये मितेश कौन है, चलिए जानते हैं.

कौन है मितेश?
मितेश वो शख्स है जिससे वैशाली ठक्कर की शादी होने वाली थी. मितेश कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. फैंस ये जानकर शॉक्ड हैं कि वैशाली ने शादी से 4 दिन पहले फांसी लगाई. वैशाली की शादी मितेश के साथ फिक्स हुई थी. दोनों 20 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. अपनी शादी की तैयारियों को लेकर वैशाली एक्साइटेड भी थीं. मगर किसे पता था उनकी जिंदगी में एक तरफ जहां खुशियों का अंबार है वहीं दूसरी ओर राहुल नाम का खलनायक, जो उन्हें जीने नहीं दे रहा था.

Advertisement

मितेश से साथ नई जिंदगी वैशाली शुरू कर पातीं  इससे पहले उन्होंने जान दे दी. वैशाली की मौत पर अभी मितेश का कोई रिएक्शन नहीं आया है. मितेश मीडिया के सामने भी नहीं आए हैं. फिलहाल वैशाली के पेरेंट्स और भाई का रिएक्शन आया है. सभी ने वैशाली के लिए इंसाफ मांगा है.

वैशाली ठक्कर का सुसाइड नोट

वैशाली को परेशान कर रहा था पड़ोसी
एक वक्त था जब वैशाली अपने पड़ोसी राहुल नवलानी के साथ रिश्ते में थीं. मगर रिश्ता टूटने के बाद भी राहुल ने वैशाली का पीछा नहीं छोड़ा था. राहुल नवलानी पेशे से बिजनेसमैन है और इंदौर में वैशाली का पड़ोसी है. राहुल शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. जैसा कि वैशाली के सुसाइड नोट में लिखा है राहुल पिछले 2.5 सालों से एक्ट्रेस को परेशान कर रहा था.

जहां भी वैशाली का रिश्ता जुड़ता वहां बात बनने से पहले खराब करवा देता. राहुल ने वैशाली की उनके डेंटिस्ट बॉयफ्रेंड के साथ भी सगाई तुड़वाई थी. राहुल ने वैशाली की तस्वीरें वीडियो भेजे थे, जिसके बाद ये रिश्ता टूटा था. अब जब वैशाली की जिंदगी में मितेश आए थे, दोनों की शादी होने वाली थी, तब भी राहुल ने पुरानी ट्रिक फॉलो कर ये शादी तुड़वाने की कोशिश की. ये बात वैशाली को भी परेशान कर रही थी. वैशाली के परिवार के मुताबिक, राहुल ने कहा था कि वो कभी वैशाली का घर नहीं बसने देगा.

Advertisement

सुसाइड नोट में छलका वैशाली का दर्द
वैशाली ने सुसाइड नोट में उस शख्स का जिक्र किया था, जो उनकी जिंदगी उजाड़ने पर तुला था. अपनी सुसाइड का जिम्मेदार उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड और पड़ोसी राहुल को बताया. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में लिखा था- I Quit मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई.प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहना मुझे माफ करे. I Quit .

वैशाली का यूं अलविदा कह जाना फैंस को परेशान कर गया है. वैशाली को अभी अपने करियर में और ऊंचा मुकाम  हासिल करना था. मगर जिंदगी के सफर को वैशाली समय से पहले छोड़ गईं. वैशाली हमेशा फैंस के दिलों में बसी रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement