
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले ने टीवी इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है. वैशाली ने 30 साल की उम्र में अपनी जान ले ली. इसका दोषी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को ठहराया है. राहुल, वैशाली को पिछले 2.5 साल से परेशान कर रहा था. एक्ट्रेस की मौत से उनका परिवार सदमे में है. उन्होंने इंसाफ की मांग की है. जानते हैं सुसाइड मामले में वैशाली के परिवार का क्या कहना है.
भाई ने बताया वैशाली के सुसाइड का सच
वैशाली के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा- वो लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था. हमने उसके परिवारवालों से बात की. फिर भी वो नहीं मान रहा था. बहुत ज्यादा इंटरफेयर करता रहा. हमें ऐसा लगा था कि हमारे पड़ोसी हैं बात करके मामला सुलझ जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बात आगे बढ़ती गई. वो बहुत परेशान करते गए. पूरी जीवन गाथा वैशाली ने डायरी में लिखी थी. अपने रिलेशनशिप के बारे में लिखा था. वो लोग भी घूमने फिरने गए होंगे वहां फोटो खिंचवाई होंगी.
राहुल धमकी देता था कि मैं फोटो सबको दिखा दूंगा. तेरा घर नहीं बसने दूंगा. अभी वैशाली की एक जगह सगाई हुई थी तो राहुल मैसेज करता था कि इस लड़के से बात मत कर, सगाई मत कर. वैशाली जिस सीरियल में काम करती थी वो खत्म हो गया था. तो हमने इंदौर बुला लिया उन्हें क्योंकि यहां पर शादी की प्लानिंग चल रही थी. शादी की और जो लड़के का तनाव था, इसकी वजह से वैशाली डिप्रेशन में थी.

वैशाली के पिता ने मांगा इंसाफ
वैशाली के पिता ने आज तक से बातचीत में बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. वे कहते हैं- हमारी बेटी चली गई है, उसे जो तकलीफ मिली है. हमें न्याय चाहिए. बहुत नुकसान हुआ है. हमें नहीं मालूम था वो पिछले 2.5 सालों से ये झेल रही थी. अगर मालूम होता तो ऐसा नहीं होता. बिटिया की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी. अगर हमें राहुल के बारे में कुछ भी पता होता तो एक्शन लेते. हमें कभी आभास नहीं हुआ कि वो परेशान हैं. हमने पुलिस को बयान दिया है. हमें अपनी बेटी के लिए उचित न्याय चाहिए.

बेटी के सुसाइड पर क्या बोलीं मां?
वैशाली की मां ने बेटी के लिए इंसाफ मांगा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- जो भी हुआ है सभी को पता है. सबने न्यूज देख ली है. लेकिन जिस कारण हुआ है उनका न्याय मेरी बच्ची को मिलना चाहिए. राहुल नाम के लड़के का नाम लेकर गई है वो अपने नोट में. उसको सजा मिलनी चाहिए. उसको सजा मिलेगी तो वैशाली की आत्मा को शांति मिलेगी.
'दो दिन पहले उसने बताया था तो हमने राहुल के घर जाकर और उन्हें यहां बुलाकर बात भी की थी. हमने राहुल को समझाने की कोशिश की थी. राहुल को उसके परिवार ने डांटा और समझाया था. वैशाली ढाई साल से परेशान थी इसके बारे में हमें कोई आइडिया नहीं था. अगर हमें पता होता तो हम कुछ करते.'' वैशाली की मां ने ये भी बताया कि मौत से पहले उनकी बेटी बिल्कुल परेशान नहीं थीं. उन्हें नहीं मालूम वो ऐसा कदम उठा लेगी.
सुसाइड नोट में लिया किसका नाम?
वैशाली ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी दिशा का नाम लिखा था. दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और उन्हें सजा दिलवाने की मांग की. वैशाली के सुसाइड नोट में आखिरी शब्द थे I Quit. वैशाली की मितेश से शादी होने वाली थी, सुसाइड नोट में वैशाली ने मितेश से भी माफी मांगी.

कई शोज में वैशाली ने किया था काम
वैशाली के परिवार का हाल बेहाल है. जिस घर में शादी की शहनाई बजने वाली थी वहां अब मातम छाया हुआ है. वैशाली सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लेंगी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में पेरेंट्स से माफी मांगी है. इस सुसाइड नोट में वैशाली के आखिरी शब्द थे- I quit. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वैशाली ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग करियर शुरू किया था. वे ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, विश या अमृत, मनमोहिनी 2, रक्षाबंधन जैसे शोज में दिखी थीं.