scorecardresearch
 

BB: नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट, कैप्टन कविता ने इस सदस्य को किया सुरक्षित

नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद पवित्रा पुनिया, जान कुमार शानू, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. लेकिन बिग बॉस ने घर की कैप्टेन कविता कौशिक को स्पेशल पावर दी जिसके सहारे वे किसी एक सदस्य को नॉमिनेट होने से बचा सकती हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शामिल हुईं कविता कौशिक को नई कैप्टेन भी बनाया गया है. कविता और एजाज गहरी बातचीत करते हुए दिखते हैं और कविता को लगता है कि लड़ाई-लड़ाई में एजाज और पवित्रा एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. कविता इसके बाद कप्तान की भूमिका में आती हैं और उन्हें लगता है कि घर में काफी गंदगी है जिसकी सफाई होनी जरूरी है. इसके बाद वे घरवालों की ड्यूटी तय करती हैं. कविता सबको ये भी कहती हैं कि जो नियमों को नहीं मानेगा उन्हें दंड दिया जाएगा.

कविता शार्दुल से स्मोकिंग के नियम तोड़ने को लेकर सवाल करती हैं और उन्हें माफी मांगने को कहती हैं. वही निशांत और निक्की तंबोली के बीच बहस देखने को मिलती है. इसके बाद कविता और पवित्रा के बीच भी गहमागहमी होती है और कविता कहती हैं कि पवित्रा बिग बॉस नहीं है और नियम उन्हें भी मानने होंगे. इसके बाद घरवाले कविता के साथ किचन के मुद्दों पर बात करते हैं.

राहुल वैद्य कविता के साथ रोटी के मुद्दे पर बात करते हैं. इसके बाद राहुल की जैस्मिन भसीन और रुबीना से भी रोटी और राशन को लेकर बहस होती है.  जान कुमार शानू और निक्की आपस में बात करते हैं. निक्की कहती हैं कि वे दोबारा फिर जान से कनेक्ट नहीं कर पाएंगी.

कैप्टन कविता ने बचाया एजाज खान को

Advertisement

नॉमिनेशन की प्रक्रिया के बाद पवित्रा पुनिया, जान कुमार शानू, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और एजाज खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए. लेकिन बिग बॉस ने घर की कैप्टेन कविता कौशिक को स्पेशल पावर दी जिसके सहारे वे किसी एक सदस्य को नॉमिनेट होने से बचा सकती हैं. कविता ने एजाज खान को चुना और वे वापस ग्रीन जोन में आ गए. घर से बेघर होने के लिए अब जान, निक्की, राहुल और पवित्रा नॉमिनेटेड हैं.

 

Advertisement
Advertisement