एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में एनसीबी सक्रिय भूमिका निभा रही है. लंबे समय से सीबीआई की जांच धीमी पड़ गई है, लेकिन एनसीबी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. रिया और शोविक की गिरफ्तारी के बाद अब बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां भी एनसीबी के रडार पर हैं. ऐसे में टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने एनसीबी की काफी तारीफ की है.
विकास ने की एनसीबी की तारीफ
विकास गुप्ता की नजरों में सुशांत केस में एनसीबी बेहतरीन काम कर रही है. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए एनसीबी के एक महीने के काम की जानकारी दी है. वे ट्वीट में लिखते हैं- सिर्फ एक महीने से कम वक्त में एनसीबी ने काफी जांच की है. हर जांच एजेंसी दिन रात एक कर सुशांत की मौत की वजह ढूंढ रही है. सुशांत का हर फैन इस समय एकजुट रहे. सुशांत को न्याय मिलकर रहेगा.
Following r the details of what all has @narcoticsbureau done in just less than a month. The agencies r working round the ⏰ to find who & what’s responsible for #SushantSinghRajput Death. #Warriors4SSR Stay United it’s U who got us all here & it’s U who will get him Justice #VG pic.twitter.com/if8iBgwN5S
— Vikas Gupta (@lostboy54) September 24, 2020
विकास की फैन्स को सलाह
विकास ने अपने ट्वीट में एक लंबी लिस्ट शेयर की है. उस लिस्ट में रिया की गिरफ्तारी से लेकर जया शाह से पूछताछ तक कई डेवलपमेंट के बारे में बताया गया है. एनसीबी का यूं एक्शन मोड में काम करना विकास को इंप्रेस कर रहा है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस जांच की वजह से एक्टर को जल्दी न्याय मिल जाएगा. वैसे हाल ही में विकास ने अपने सभी फैन्स से अपील की थी कि वे फेक न्यूज पर ध्यान ना दें. उनकी नजरों में सुशांत केस से जुड़ी कई ऐसी खबरें भी वायरल हो रही हैं जो सही नहीं हैं. ऐसे में विकास ने सभी फैन्स को सावधान रहने के लिए कहा है.
सुशांत केस की बात करें तो एनसीबी दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स से पूछताछ करने जा रही है. सभी के खिलाफ ड्रग्स मामले में पुख्ता सबूत मिले हैं. किसी की चैट सामने आई है तो किसी के खिलाफ कुछ बताया गया है. ऐसे में एनसीबी इन सभी कलाकारों पर शिकंजा कसने जा रही है.