खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होना वाला है, हर बार की तरह इस बार के सीजन में भी खतरा पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा होगा. जैसे कि आप जानते हैं कि रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत 14 साल पहले साल 2008 में हुई थी और उस वक्त बतौर होस्ट इस शो की कमान खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने संभाली थी. उसके बाद शो की कमान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने संभाली और पिछले कुछ सीजन से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी इसे संभाल रहे हैं.
जब आशा भोसले की सिंगिंग प्रैक्टिस सुन ड्राइवर को हुई गलतफहमी, पूछा था- हॉस्पिटल ले जाऊं क्या
आजतक से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने ना सिर्फ इस शो के बारे में बात की. बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर क्या प्लानिंग है वो भी हमसे शेयर की.
रोहित शेट्टी ने जब से इस शो की कमान संभाली है तब से लेकर अब तक वो इस शो में काफी बदलाव कर चुके हैं. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा जो काम नहीं कर पाए वो काम रोहित शेट्टी ने कर दिखाया और ये भी सच है कि रोहित शेट्टी के होस्ट बनने के बाद इस शो की TRP में इजाफा हुआ है.
रोहित शेट्टी ने बदला शो का फॉर्मेट
इस पर बात करते हुए रोहित शेट्टी कहते हैं कि ‘मैं एक डायरेक्टर हूं और इसलिए जब मैं कुछ करता हूं तो उस वक्त मेरे दिमाग में फार्मेटिंग भी चल रही होती है. इसलिए जब से मैंने ये शो करना शुरू किया है तब से मैंने इस शो का पूरा फॉर्मेट ही बदल दिया है. आपने देखा होगा कि इस शो के जो पुराने सीजन थे उसमें अगर 13 कंटेस्टेंट हैं तो वो सभी एक ही तरह के स्टंट करते थे तो मुझे लगा कि इसे बदलना चाहिए, अब आप देखते हैं कि सभी 13 कंटेस्टेंट एक जैसे स्टंट नहीं करते हैं तो उस वजह से स्टंट्स बहुत बढ़ गए हैं और इसके साथ ही हमारा काम भी काफी बढ़ गया है पर हम करते हैं ताकि दर्शकों को कुछ नया और अच्छा दिखा सकें.
हर्षवर्धन कपूर ने दिया था The White Tiger का ऑडिशन, प्रियंका की एंट्री के बाद बदली कास्ट
रोहित शेट्टी आगे कहते हैं कि ‘आपने देखा होगा कि हमने इस शो में स्टंट्स के साथ-साथ ह्यूमर का तड़का भी डाला है. क्योंकि हम इस शो को हर तरीके से एंटरटेनिंग बनाने चाहते हैं, हमने ये महसूस किया कि हर उम्र के लोग हमारा ये शो देखते हैं तो जैसी मेरी फिल्में होती हैं ठीक वैसे ही हमने इस शो में भी एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया है क्योंकि हमारा मकसद है कि लोगों का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन हो सके’.
अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के बारे में बात करते हुए रोहित शेट्टी कहते हैं कि ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसका जवाब फिलहाल तो मेरे पास भी नहीं है और हम सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं, जहां तक OTT प्लेटफॉर्म की बात है तो हमने उस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है,