एक्ट्रेस राखी सावंत को उनकी अजब गजब हरकतों और बेबाकी के लिए जाना जाता है. राखी ने बिग बॉस 14 के घर में एंटरटेनमेंट का अंबार खड़ा कर दिया था. बिग बॉस 14 की ढीली शुरुआत के बाद राखी सावंत वो प्रतियोगी थीं, जिन्होंने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया था जिसे दर्शकों संग सेलेब्स ने भी खूब पसंद किया. इसी में से एक था राखी सावंत का अभिनव शुक्ला पर फिदा होकर उनके प्यार में पड़ जाना.
राखी को हुआ था अभिनव से लगाव?
राखी सावंत ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला का पूरे शो में खूब पीछा किया. राखी ने ना सिर्फ बिग बॉस के घर में अभिनव से अपने प्यार का इजहार किया था बल्कि यह भी बोला था कि वह अपने पति रितेश को अभिनव के लिए छोड़ सकती हैं. हालांकि जाहिर है कि यह सब उन्होंने दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया था और असल में राखी के मन में अभिनव शुक्ला के लिए कुछ नहीं था. लेकिन अब राखी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें इस नकली प्यार के चक्कर में असल में अभिनव से लगाव हो गया था.
अपने इंटरव्यू में राखी ने बताया कि अभिनव शुक्ला को बिग बॉस के घर में बोरिंग दिखाया जा रहा था और वह उसकी इमेज को मेकओवर देना चाहती थीं. इसके लिए राखी ने अभिनव की पत्नी रुबीना दिलैक से बातचीत की थी और उन्हें कहा था कि वह अभिनव संग नकली रोमांटिक एंगल शुरू करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.
राधे से सलमान खान-रणदीप हुड्डा का एक्शन सीन वायरल, इंटरनेट ने ली चुटकी
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन से बातचीत में राखी सावंत ने कहा, ''मैं तो सिर्फ एंटरटेनमेंट कर रही थी और हां, उनके पति के साथ मैं झूठा अफेयर चला रही थी. लेकिन कहीं न कहीं पर, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, वह बहुत अच्छे इंसान हैं, थोड़ा था लगाव इंसान को हो जाता है. जानवर के साथ हो जाता है, वो तो एक जीता जागता इंसान है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं, अपनी बीवी की बहुत परवाह करते हैं. हर चीज में परफेक्ट हैं.''
राखी के व्यवहार से अभिनव हुए थे नाराज
बता दें कि राखी सावंत का मस्ती भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था. हालांकि अभिनव शुक्ला के साथ उनके व्यवहार की जमकर निंदा की गई थी. राखी का अभिनव के पीछे पड़े रहना और एक एपिसोड में उनकी शॉर्ट्स खींचना दर्शकों और रुबीना को बेहद बुरा लगा था. तब अभिनव ने फैसला किया था कि वह राखी सावंत को उनकी हद में रहने के लिए कहेंगे वरना वह कुछ भी करती रहेंगी जो सही नहीं है.