scorecardresearch
 

BB: फिनाले से पहले राजकुमार राव लेकर आएंगे नया ट्विस्ट! कौन लेने वाला है घर में एंट्री?

शो से जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में राजकुमार डांस करते हुए घर में एंट्री लेते हैं. और कहते हैं कि इस बार भी सीन पलटेगा. आप में से कोई जुदा नहीं होगा, बल्कि जुड़ेगा. राजकुमार की ये बात सुन कर सभी काफी शॉक्ड हो जाते हैं. 

Advertisement
X
राजकुमार
राजकुमार

बिग बॉस 14 में शुक्रवार का एपिसोड काफी खास और ट्विस्ट से भरा होने वाला है. शो में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव एंट्री लेने वाले हैं. राकुमार राव शो में न सिर्फ एंट्री लेंगे बल्कि एक ट्विस्ट भी लेकर आएंगे. वो घर में किसी को साथ लेकर आएंगे अब ये कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा. 

बिग बॉस 14 में राजकुमार राव
शो से जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में राजकुमार डांस करते हुए घर में एंट्री लेते हैं. और कहते हैं कि इस बार भी सीन पलटेगा. आप में से कोई जुदा नहीं होगा, बल्कि जुड़ेगा. राजकुमार की ये बात सुन कर सभी काफी शॉक्ड हो जाते हैं. 

कलर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- राजकुमार राव लेकर आएंगे बिग बॉस 14 में एक नया ट्विस्ट! कौन लेने वाला है घर में एंट्री?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें कि राजकुमार राव की हॉरर फिल्म रूही जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इसी फिल्म के प्रमोशन में राजकुमार जुटे हुए हैं. 

भारती-हर्ष करेंगे एंटरटेन
मालूम हो कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी घरवालों को एंटरटेन के लिए के लिए आने वाले हैं. वो घरवालों को खूब हंसाते हैं. हर्ष कहते हैं कि जब से अभिनव गए हैं. रुबीना और राहुल की बहुत जम रही है. तो भारती कहती हैं कि अभिनव के जाने के बाद कोई लड़ाई नहीं हुई. ऐसा लग रहा है पति पत्नी ये हैं और अभिनव वो है. ये सुनकर सभी लोग खूब हंसते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement