scorecardresearch
 

स्टार किड्स पर निया शर्मा का तंज, बोलीं- सरनेम साइड रख दो, क्या उन्हें दोबारा देखना चाहोगे?

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टार किड्स पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें कुछ भी ऐसा नहीं जो शानदार हो. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से सवाल किया कि अगर उनका सरनेम एक तरफ उठाकर रख दिया जाए तो क्या वे उन स्टार किड्स को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना पसंद करेंगे?

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निया शर्मा ने रखी अपनी बात
  • स्टार किड्स पर कसा तंज
  • बॉलीवुड में करना चाहती हैं डेब्यू

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टार किड्स पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें कुछ भी ऐसा नहीं जो शानदार हो. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से सवाल किया कि अगर उनका सरनेम एक तरफ उठाकर रख दिया जाए तो क्या वे उन स्टार किड्स को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना पसंद करेंगे?

निया शर्मा ने कही यह बात
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा, "किसी के अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि उसने मेरे से कहा कि मैं बॉलीवुड में जाने के लिए तैयार नहीं हूं. और जब आप किसी बॉलीवुड स्टार किड को देखते हो तो क्या वे तैयार हैं? क्या उन्होंने बड़े पर्दे पर उन्हें एक्टिंग करते ठीक से देखा है? मुझे माफ करना, लेकिन मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं कि मैं बॉलीवुड में जाने के लिए तैयार हूं या नहीं या फिर मैं किस तरह दिखती हूं या मुझे शेप में आना चाहिए."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा ने आगे कहा कि हम सभी देखते हैं कि वे आखिर हैं कौन. अच्छी बात है, स्टार किड्स काम कर रहे हैं, बड़ी फिल्में कर रहे हैं, लेकिन अगर उनका सरनेम एक तरफ उठाकररख दिया जाए तो क्या आप उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे? मुझे माफ करिएगा, लेकिन मैं यह रियलिटी बता रही हूं. वे अच्छा कर रहे होंगे जो उनके लिए अच्छा होगा.

Advertisement

BB OTT में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन एंट्री करेंगी निया शर्मा, लिखा- चलो कुछ तूफानी करते हैं

बता दें कि निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. इन्होंने डिजिटल की दुनिया में भी काफी काम किया है. कई म्यूजिक वीडियोज में निया नजर आई हैं. फिल्मी दुनिया में निया का अभी कदम रखना बाकी है. मालूम हो कि साल 2017 में निया शर्मा ने वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. इस वेब सीरीज में उन्होंने एक सुपरमॉडल की भूमिका अदा की थी. इसके अलावा यह हाल ही में लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट' में नजर आई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement