scorecardresearch
 

गजेन्द्र चौहान-मुकेश खन्ना के बीच महाभारत खत्म, नीतीश भारद्वाज ने कराया पैचअप

फिरोज खान ने बताया कि उन्हें नितीश भारद्वाज का फोन आया था. उन्होंने बताया कि अब गजेन्द्र चौहान और मुकेश खन्ना जी के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो चुके हैं. फिरोज खान कहते हैं- मुझे खुशी है कि हमारे युद्धिष्ठिर जी और भीष्म पितामह जी के बीच अब कोई गलतफहमी नहीं रह गई है.

Advertisement
X
गजेन्द्र चौहान-मुकेश खन्ना
गजेन्द्र चौहान-मुकेश खन्ना

सोनी टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर शुरु हुई सीरियल ‘महाभारत’ के किरदारों की नई महाभारत अब समाप्त हो चुकी है. सबसे खास बात ये है कि इस बार की नई महाभारत में भी नितीश भारद्वाज (कृष्ण) और फिरोज खान (अर्जुन) ने अहम भूमिका निभाई है और ये बात आजतक को खुद फिरोज खान ने बताई है.

गजेन्द्र चौहान-मुकेश खन्ना के बीच विवाद खत्म

आजतक से बात करते हुए फिरोज खान ने बताया कि उन्हें नितीश भारद्वाज का फोन आया था. उन्होंने बताया था कि अब गजेन्द्र चौहान और मुकेश खन्ना जी के बीच सारे गिले शिकवे दूर हो चुके हैं. फिरोज खान कहते हैं- मुझे खुशी है कि हमारे युद्धिष्ठिर जी और भीष्म पितामह जी के बीच अब कोई गलतफहमी नहीं रह गई है. मैं सच कहूं कि मैं भी इन दोनों के बीच हुए विवाद से दुखी था. क्योंकि हम सभी ‘महाभारत’ सीरियल की फैमिली के सदस्य हैं और अगर इस फैमिली में कुछ भी गड़बड़ होती है तो उसका बुरा हमें भी लगता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

अधर्म राज ने मुझ पर कई अधार्मिकआरोप लगाएँ हैं जिनका जवाब देना आवश्यक हो गया है।इसलिए मैं अपनी बात जारी रखूँगा।वैसे भी अपने बेतुके आरोपों को न्यायोचित बताते हुए उन्होंने कहा कि खन्ना मेरे सीनियर हैं पर अगर वो बोले मैं भी बोलूँगा।अरे भाई तुम बोलो ताकि लोग तुम्हारा असली चेहरा देखें। अरे मैं तो यहाँ तक कहूँगा कि तुम्हारा स्वागत है।आओ शास्त्रार्थ करते हैं। देखते हैं किसके घर शीशे के हैं।किसकी अलमारी में स्केलटन पड़े हुए हैं। मैं अपने २० सीरीयल और ६० फ़िल्मों का हिसाब देता हूँ तुम अपने ७०० सीरीयल्ज़ और २०० फ़िल्मों का। देखते हैं तुमने क्या किया मैंने क्या किया। इंडस्ट्री मे तुम्हारी क्या इज़्ज़त है और मेरी क्या।चलो दुनिया को दिखाते हैं।मेरी इज़्ज़त सिर्फ़ इस लिए नहीं कि मैंने पितामह का रोल किया है महाभारत में।तुमने भी अपना रोल किया और तुम आज तक उसी की खा रहे हो। मेरी एक और भी इमिज है जो देश के करोड़ों दिलों में है।और वो है शक्तिमान। फिर मैंने सौगंध, सौदागर, तहलका,यलगार और राजा भी की। तुमने क्या किया। तुम कहते हो मैंने FTII का इन्सल्ट किया।अगर तुम्हारा सपोर्ट करना इन्स्टिटूट का इंसल्ट था तो चलो मैंने किया। तुम आरोप लगाते हो मैं प्रॉमिनेंट लोगों की बात उठा कर अपने आप को लाइम्लायट में रहने की कोशिश कर रहा हूँ। कौन प्रॉमिनेंट ? कौनसी लाइम लाइट ? मैं लाइम लाइट में १९९० में भी था और आज २०२० में भी। मेरी शक्तिमान आज भी चल रही और आगे भी चलेगी। मुझे इनसे जिन्हें तुम प्रॉमिनेंट कहते हो कुछ नहीं चाहिए।अगर ये महाभारत से छेड़ छाड़ करते हैं, समाज में गन्दे मेसजेज़ देते हैं तो मैं बोलूँगा अवश्य।।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on


सोनी टीवी के सर्वे वाली बात गलत

सोनी टीवी के टॉप 5 हिट किरदारों के सर्वे के बारे में फिरोज खान ने कहा- जहां तक मुझे पता है, ऐसा कोई सर्वे सोनी टीवी ने नहीं किया था जिसके आधार में सिर्फ हम पांच किरादारों को ही शो में बुलाया गया. मेरी जानकारी के मुताबिक कपिल के शो के लिए मुकेश खन्ना और पंकज धीर का भी नाम था, मुकेश खन्ना ने तो आने से मना कर दिया लेकिन पंकज धीर की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वो शो का हिस्सा नहीं बन सके वरना वो भी कपिल के शो में जरूर आते.

Advertisement

फिरोज खान की आवाज में जिंदा है मोहम्मद रफी

फिरोज खान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कपिल शर्मा का शो एक जबरदस्त शो है जिसे दुनिया भर के लोग देखते और पसंद करते हैं. उनके मंच पर उन्हीं के साथ गाना वाकई मेरे लिए बड़ा मजेदार था, मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब मुझे गाते हुए देख कपिल की मम्मी जी और उनकी पूरी टीम ने मुझे रफी साहब की उपाधि से नवाज़ा. उन्हें लगा जैसे ये मेरी नहीं रफी साहब की आवाज है, मेरे लिए इससे ज्यादा सम्मान की बात और क्या हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement