टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी इनदिनों साउथ अफ्रिका के केपटाउन में हैं और खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन का हिस्सा बनी हैं. इस दौरान वे खाली वक्त में अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं. वे इस दौरान अपने साथी कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करती नजर आती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर हसबेंड विवेक दहिया ने भी कमेंट किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी का स्पोर्टी लुक
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे स्पोर्टी लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की लेदर जैकेट पहनी है. हॉफ टाइड हेयर के साथ उन्होंने हल्का मेकअप किया है और ब्लैक आईलाइनर भी लगाया हुआ है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- सफर के बीच आराम करें मगर सफर को बीच में छोड़ ना दें. (मेरी नाक को इग्नोर करें. जरा सी खरोंच आ गई है.)
दिव्यांका के हबी ने किया रिएक्ट
फैंस को हमेशा की तरह एक्ट्रेस का ये लुक भी काफी पसंद आ रहा है और उनकी इस फोटो पर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर पति विवेक दहिया ने हार्ट इमोजी संग कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं इस स्टंटवुमन को प्यार करता हूं.’ जाहिर है कि इस पैनडेमिक फेज में दिव्यांका अपने हबी से दूर खतरों से खेलने के लिए विदेश गई हुई हैं. ऐसे में उनके हसबेंड भी अपनी वाइफ का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फैंस भी उनकी इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें ब्यूटिफुल कह रहा है, कोई गॉर्जियस तो कोई सेल्फी क्वीन.
इंटरनेट पर छाया शाहरुख खान का हमशक्ल, देखकर फैंस भी हैरान
टॉपलेस शूट पर एक्ट्रेस को किया ट्रोल, पड़ी फटकार तो यूजर बोला- माफ करो दीदी
इन कंटेस्टंट्स के बीच कड़ी टक्कर
खतरों के खिलाड़ी 11 की बात करें तो इसकी शूटिंग साउथ अफ्रिका के केपटाउन में हो रही है. सभी कंटेस्टेंट्स इस दौरान काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शो में दिव्यांका त्रिपाठी के अलावा अर्जुन बिजलानी, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, सौरभ राज जैन, श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली, सना मकबूल, महक चहल और अनुष्का सेन भी हैं.