scorecardresearch
 

KBC13: MP की रहने वालीं निमिशा अपने राज्य से जुड़े सवाल पर ही हार गईं, ये था सही जवाब

बुधवार तक निमिशा तीन लाइफ लाइन की मदद से 9वें सवाल तक पहुंची थीं और उन्होंने एक लाख 60 हजार रुपये जीते थे. इसके बाद गुरुवार को उनसे 10वां सवाल किया गया. निमिशा से 3 लाख 20 हजार के लिए पूछा गया कि फरवरी 2021 में उत्तराखंड में किस ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे चमोली जिले में हिमस्खलन हुआ? इस सवाल पर निमिशा ने लाइफलाइन ली.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और निमिशा अहिरवार
अमिताभ बच्चन और निमिशा अहिरवार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निमिशा ने जीते 3 लाख 20 हजार रुपये
  • निमिशा पहली बार में ही वो हॉट सीट पर पहुंच गईं
  • निमिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर हैं

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13' के पहले हफ्ते में महिला शक्ति का बोलबाला रहा है. अब तक तीन महिलाएं हॉट सीट पर आई हैं. गुरुवार को मध्य प्रदेश के सागर की रहने वालीं सब-इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार ने अपने गेम को कंटीन्यू किया. हालांकि, उनका सफर ज्यादा देर तक नहीं चल पाया. निमिशा 3 लाख 20 हजार का इनाम जीतकर केबीसी से बाहर हो गईं.

3 लाख 20 हजार के लिए पूछा गया था ये सवाल

बुधवार तक निमिशा तीन लाइफ लाइन की मदद से 9वें सवाल तक पहुंची थीं और उन्होंने एक लाख 60 हजार रुपये जीते थे. इसके बाद गुरुवार को उनसे 10वां सवाल किया गया. निमिशा से 3 लाख 20 हजार के लिए पूछा गया कि फरवरी 2021 में उत्तराखंड में किस ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट गया, जिससे चमोली जिले में हिमस्खलन हुआ? इस सवाल पर निमिशा ने लाइफलाइन ली. एक्सपर्ट ने नंदी देवी जवाब बताया और ये जवाब बिल्कुल सही निकला. इस तरह निमिशा ने 3 लाख 20 हजार रुपये जीत लिए. हालांकि, इस सवाल के साथ ही निमिशा ने अपनी चारों लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया. 

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं निमिशा
निमिशा से 6 लाख 40 हजार के लिए 11वां सवाल किया गया. सवाल था- चतुर्भुज मंदिर किस शहर में स्थित है, जहां पर शून्य को संख्यात्मक रूप में उकेरे गए दुनिया के सबसे पुराने शिलालेखों में से एक स्थित है? इस सवाल के जवाब के लिए ये चार ऑप्शन दिए गए थे- ओरछा, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो.

Advertisement

निमिशा के पास लाइफलाइन नहीं थी, ऐसे में उन्हें खुद ही इस सवाल का जवाब देना पड़ा. उन्होंने ओरछा को चुना. हालांकि, पहले उन्होंने खजुराहो को बताया था लेकिन अंत में ओरछा को लॉक किया. लेकिन ये उत्तर गलत निकला. इस सवाल का सही जवाब ग्वालियर शहर था, जो कि एमपी का ही एक शहर है, जहां से निमिशा आती हैं.

रिया कपूर के 'रिसेप्शन' लुक को यूजर्स ने किया ट्रोल, राधे मां से किया कंपेयर 

KBC 13 को मिली पहली करोड़पति, दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रुपये 

जवाब बताते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 9वीं सदी में किया गया था. इस तरह 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर निमिशा का केबीसी का सफर खत्म हो गया. 

कौन हैं निमिशा
30 वर्षीय निमिशा सागर के कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में सेवारत हैं. निमिशा के पति हेली पांडे कंप्यूटर और आईटी से जुड़ी चीजों का शोरूम चलाते हैं. निमिशा ने बताया कि ये उनकी पहली कोशिश थी और पहली बार में ही वो हॉट सीट पर पहुंच गईं और 3 लाख 20 हजार जीतकर उनका सफर खत्म हुआ.

 

Advertisement
Advertisement