सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 कई सारे कारणों से विवादों में चल रहा है. किसी भी सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर इससे पहले इतना विवाद नहीं देखने को मिला था. इस बार के शो में तो कंटेस्टेंट से लेकर जज तक ट्रोल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो ये है कि इस बार शो में स्पेशल गेस्ट्स को भी ट्रोल किया जा रहा है. ये सिलसिला किशोर कुमार के बेटे और दिग्गज सिंगर अमित कुमार से शुरू हुआ था और अब बॉलीवुड के सीनियर लिरिस्ट जावेद अख्तर तक पहुंच गया है. उन्हें शो की कंटेस्टेंट शानमुखप्रिया की सिंगिंग की तारीफ करने की वजह से ट्रोल किया गया.
स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आए जावेद अख्तर
हाल ही में इंडियन आइडल 12 के मंच पर जावेद अख्तर खास मेहमान के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें शो की तरफ से ट्रिब्यूट दिया गया और उनके लिखे हुए गानों पर कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्म किया. अपनी सिंगिंग स्टाइल के लिए पहले से ही संगीत प्रेमियों की आलोचना झेल रहीं सिंगर शनमुखप्रिया ने जब जावेद अख्तर के लिखे गाने को गाया तो जावेद अख्तर बहुत खुश हुए. उन्होंने शनमुखप्रिया की तारीफ की और कहा- मैंने यूट्यूब पर तुम्हारे कई सारे गाने देखे हैं और आज मैं तुम्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देख रहा हूं. जैसे तुम काम कर रही हो वैसे काम करती जाओ. आपका भविष्य बहुत उज्वल है.
#indianidol
— SSujeet Sharma🇮🇳 (@Sujeet_india) June 20, 2021
When #ShanMukhPriya sings..
Viewers be like:- pic.twitter.com/sNisBevjuO
Shouting no voice quality,only same type of songs lost interest in #IndianIdol2021 #ShanMukhPriya
— anu agrawal (@anuagrawal1) June 26, 2021
Band kardiya tv par sar dard start hogya
Q:what do Shanmughapriya and Dhanish in Indian idol do?
— abhijit sarmah (@abhijitsarmah1) June 20, 2021
Answer: Shout #IndianIdol #ShanMukhPriya pic.twitter.com/OEaO0mSBxT
शानमुखप्रिया की सिंगिंग स्टाइल पर बने मीम्स
जावेद अख्तर ने तो शनमुखप्रिया के गाने की तारीफ कर दी मगर फैंस को ये कुछ रास नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने शानमुखप्रिया को उनकी सिंगिंग स्टाइल के लिए तो ट्रोल किया ही साथ ही जावेद अख्तर की भी खिंचाई कर दी. एक शख्स ने मीम शेयर किया जिसमें लिखा था- 50 रुपए काट इसके ओवरचिल्लाने का, एक शख्स ने लिखा- शनमुखप्रिया सिर्फ चिल्लाती हैं. उनकी वॉइस क्वालिटी भी नहीं है. इंडियन आइडल 2021 से मेरा इंटरेस्ट हट गया. एक शख्स ने लिखा कि शनमुखप्रिया की तरह ही उसके फैंस भी चिल्लाते रहते हैं.
@Javedakhtarjadu sahab, apko paise dekar invite kia gya #indianidol12 mein to kya apko kuch bhi bolne ka or kisi k ego pr sawal uthane ka license mil gya?? Instead of improving #ShanMukhPriya usko galat appraisal dena is #notfair #JavedAkhtarSpecial #JavedAkhtar
— Aarti Shukla (@aartishukla1994) June 26, 2021
Desperate attempt by #IndianIdol2021 #IndianIdol to rebuild image of #ShanmukhaPriya aka Song Killer they even used #JavedAkhtar for it. In the process they made it even more evident that the criticism she is facing is true. Atleast now throw her out or make her the winner.
— Vidit Kishore Saxena (@Vidit02751600) June 26, 2021
जावेद अख्तर भी हुए ट्रोल
वहीं जावेद अख्तर को भी सिंगर की तारीफ करने पर लोगों ने खरी-खोटी सुनाई. एक शख्स ने लिखा- जावेद साहब क्या आपको पैसे देकर इस शो में बुलाया गया है. अगर ऐसा है तो भी आपको शानमुखप्रिया की झूठी तारीफ नहीं करनी जाहिए बल्कि उसकी खामियां उसे बतानी चाहिए ताकि वो बेहतर कर सके.
कई सारे लोगों का ऐसा मानना है कि शनमुखप्रिया ने गाने को अच्छी तरह से अटेम्प्ट नहीं किया और जावेद साहब को उनकी तारीफ नहीं करनी चाहिए थी. वैसे तो कई सारे लोग सोशल मीडिया पर काफी समय से शनमुखप्रिया को शो से हटाने की बात कर रहे हैं. कई लोगों का ऐसा मानना है कि शो में जितने अच्छे सिंगर्स थे उन्हें हटा दिया जा रहा है.