पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने शॉकिंग खुलासा किया है. बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद हिमांशी खुराना डिप्रेशन में चली गई थीं. लेटेस्ट इंटरव्यू में हिमांशी ने इस बात का जिक्र किया है. एक्ट्रेस का ये स्टेटमेंट फैंस को थोड़ा परेशान कर देने वाला है.
हिमांशी खुराना का शॉकिंग खुलासा
हिमांशी खुराना पंजाब इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पंजाब इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद वो 2019 में बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा बनीं. शो में आसिम रियाज उनके अच्छे दोस्त बने और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद आसिम रियाज और हिमांशी खुराना साथ में कई वीडियोज भी कर चुके हैं. फैंस कपल को काफी पसंद भी करते हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक पंजाबी टॉक शो में डिप्रेशन पर बात की है.
सोनम बाजवा से बातचीत के दौरान हिमांशी खुराना ने कहा, 'जब मैं बिग बॉस 13 में गई, तो सभी ने सोचा कि जिंदगी बदलने वाली है. पर असलियत ये नहीं थी. मैंने वहां इतनी निगेटिविटी झेली कि मुझे इससे बाहर में दो साल का समय लग गया. मैं बिग बॉस 13 के बाद गंभीर डिप्रेशन में चली गई थी. इसका असर मेरे हार्ट पर हुआ. इवेंट्स, शूट्स पर जाने से पहले मुझे पैनिक अटैक्स आते थे. अफसाना खान की शादी के समय भी डांस करते वक्त भी मुझे हार्ट प्रॉब्लम हुई थी. इसके बाद मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया. मेरे करीबी लोगों को पता था कि मैं अस्पताल में हूं.'
रियलिटी शो नहीं रहा ठीक
आगे बात करते हुए हिमांशी खुराना कहती हैं कि रियलिटी शो में काम करना उनके लिये फायदेमंद साबित नहीं हुआ. हिमांशी बताती हैं, 'रियलिटी शो में काम करना जीवन का अच्छा अनुभव नहीं था. मैं इससे डिप्रेशन में आ गई. मुझे ठीक होने और लाइफ को ट्रैक पर लाने में काफी समय लग गया. अब जाकर मैं इससे ठीक हो रही हूं.' वहीं जब शो में उनसे आसिम रियाज के बारे में पूछा गया, तो हिमांशी कहती हैं कि वो काम को लेकर काफी फोकस हैं.
हिमांशी खुराना की तरह ना जाने कितने स्टार्स हैं जो डिप्रेशन की लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ अपनी बात कह देते हैं. वहीं कुछ चुप रह जाते हैं.