scorecardresearch
 

Bigg Boss: माधुरी दीक्षित के शो से विदा होकर करण के शो में पहुंचे निशांत भट्ट

निशांत भट्ट ने करण जौहर के शो में सबसे खास अंदाज में एंट्री की है. उन्हें डांस दीवाने में पहले शानदार डांस किया और इसके बाद टुकुर-टुकुर सॉन्ग पर डांस करते हुए बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की.

Advertisement
X
निशांत भट्ट और करण जौहर
निशांत भट्ट और करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी का आगाज हुआ
  • शो में कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो रही है
  • निशांत भट्ट भी शो में शामिल हुए हैं

टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का धमाकेदार आगाज हो चुका है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर रहे हैं. इस साल बिग बॉस ओटीटी में कलर्स के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने भी शो में पार्टिसिपेट किया है. 

निशांत भट्ट ने अपने ही अंदाज में की शो में एंट्री

निशांत भट्ट ने करण जौहर के शो में सबसे खास अंदाज में एंट्री की है. उन्हें डांस दीवाने में पहले शानदार डांस किया और इसके बाद टुकुर-टुकुर सॉन्ग पर डांस करते हुए बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री की है. 

रणबीर कपूर के गाने को कोरियोग्राफ कर चुके हैं निशांत
कम लगो जानते हैं कि निशांत भट्ट ने ऐ दिल है मुश्किल गाने पर कोरियोग्राफी की थी. इसका जिक्र करण जौहर ने निशांत की एंट्री पर किया. 

 

Bigg Boss OTT: रियलिटी शो से गहरा रिश्ता, शो में ग्लैमर बढ़ाने आ रही हैं दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस ओटीटी के लिए डांस दीवाने से हुई निशांत की विदाई
निशांत को इससे पहले डांस दीवाने शो से विदाई दी गई, जिसे बिग बॉस में भी दिखाया गया. डांस दीवाने की होस्ट भारती सिंह ने डांस दीवाने शो से डायरेक्ट करण जौहर से बात की. भारती ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में करण जौहर से कह कि माना कि मैं आपको भाई समझती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप हमारे सबसे ज्यादा चहेते कोरियाग्राफर को ले जाएं. हम क्या हमारे कंटेस्टेंट और जज सब निशांत के डांस के दीवाने हैं. भारती ने रोते हुए कहा निशांत मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी.
 

Advertisement

रुपसा के सुपर गुरु थे निशांत

बता दें कि सुपर डांसर 3 में निशांत शो की विनर रुपसा के गुरु थे. दोनों ने शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शो के जज समेत दर्शकों का दिल भी जीत लिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement