scorecardresearch
 

'चीकू की मम्मी दूर की' के प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती, आइकॉनिंग गाने डिस्को डांसर पर किया डांस

स्टार प्लस पर एक नया शो चीकू की मम्मी दूर की शुरू हो रहा है. इस शो में परिधि शर्मा लीड रोल निभा रही हैं. वो एक मां के रोल में है, जिसकी बेटी उनसे दूर हो गई है. शो में मां और बेटी के कनेक्शन को जोड़ने के लिए डांस को जरिया बनाया है.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परिधी शर्मा का नया शो
  • शो के प्रोमो में दिखे मिथुन चक्रवर्ती
  • मिथुन ने प्रोमो में किया डांस

टीवी इंडस्ट्री में अब एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. मेकर्स शोज को लाइमलाइट में लाने के लिए बड़े बॉलीवुड स्टार्स को शोज में ला रहे हैं. 'गुम हैं किसी के प्यार में' के प्रोमो के लिए एक्ट्रेस रेखा, 'जिंदगी मेरे घर आना' के प्रोमो के लिए सिंगर श्रेया घोषाल, 'उडारियां' के लिए बादशाह जैसे स्टार्स को देखा गया. अब नए शो 'चीकू की मम्मी दूर की' के नए प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती नजर आए हैं. मिथुन प्रोमो में डांस करते दिख रहे हैं. 

चीकू की मम्मी दूर की के प्रोमो में मिथुन
स्टार प्लस पर एक नया शो चीकू की मम्मी दूर की शुरू हो रहा है. इस शो में परिधि शर्मा लीड रोल निभा रही हैं. वो एक मां के रोल में है, जिसकी बेटी उनसे दूर हो गई है. शो में मां और बेटी के कनेक्शन को जोड़ने के लिए डांस को जरिया बनाया है. मिथुन चक्रवर्ती भी शो के प्रोमो में डांस करते दिख रहे हैं. उन्होंने अपना आइकॉनिक डिस्को डांसर सिग्नेचर पोज भी दिया. 

बिकिनी में जन्नत 2 फेम ईशा गुप्ता, दिखा ग्लैमरस अंदाज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

BB OTT: अक्षरा सिंह ने नेहा भसीन को कहे अपशब्द, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मिथुन वीडियो में बोल रहे हैं- अपुन को याद आ रहा है अपना बचपन. छोटा सा गांव, छोटा सा घर और छोटा सा मैं. बस बड़ा था सपना, जिसे पूरा करने के लिए बस जरुरत थी बस दो पैरों की. फिर क्या था लगा दी एक छलांग. नन्हीं चीकू भी एक छलांग लगाना चाहती है. इसके बाद सिर्फ डांस की दौलत है. उसे इन हालात से निकालने के लिए क्यों न हम सब उसका साथ दें. हो सकता है उसे कामयाबी मिल जाए. उसकी मम्मी जो उससे दूर है फिर से उसके पास आ जाए. तो हो जाए एक छलांग चीकू ते नाम.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement