बिग बॉस 15 में बुधवार के एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिले. जहां मुख्य घर में जाने के लिए कंटेस्टेंट्स का एग्रेशन दिखा, वहीं कई घरवाले नॉमिनेट भी हुए हैं. जय भानुशाली, जो कि पिछले 2 हफ्ते से कम नजर आ रहे थे, अब जय का पूरा फोकस गेम में है. वे अपनी बात सबके सामने मजबूती से रख रहे हैं. जानते हैं बुधवार के एपिसोड के बड़े हाईलाइट्स..
ये 7 घरवाले हुए नॉमिनेट, कौन होगा बेघर?
कैप्टन निशांत भट्ट ने बिग बॉस के आदेश पर 8 घरवालों को असुरक्षित किया था. इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बिग बॉस ने सभी असुरक्षित घरवालों को खुद को नॉमिनेशन से सेफ होने का मौका दिया. एक टास्क के दौरान उन्हें खुद को सेफ कर दूसरे असुरक्षित घरवाले को नॉमिनेट करना था.
लेकिन अफसाना खान खान के अलावा किसी ने खुद को नहीं बचाया. शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और अफसाना खान ये तीनों घरवाले Room of Illusion में गए थे. अफसाना को छोड़ करण और शमिता ने खुद को नॉमिनेट किया. अफसाना ने विशाल कोटियन को नॉमिनेट किया. अब कुल 7 घरवाले नॉमिनेट हैं. जिनमें सिम्बा नागपाल, माइशा अय्यर, विशाल कोटियन, उमर रियाज, ईशान सहगल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा के नाम शामिल हैं.
Nominations ke vaar se nahi bach paaye #IeshaanSehgaal, #MieshaIyer, @Kkundrra, @ShamitaShetty, @aapkabirbal, @realumarriaz aur #SimbaNagpal. ⚔@BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/odlswjmPGD
— ColorsTV (@ColorsTV) October 20, 2021
जंगलवासियों के लिए गैस की सप्लाई बंद
बिग बॉस ने सभी जंगलवासियों को बताया कि उनके गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है. बस मुख्य घर की गैस सप्लाई चालू है. बिग बॉस ने बताया कि धीरे धीरे जंगल की सुविधाओं को खत्म कर दिया जाएगा. क्योंकि अब जंगल बस कुछ ही दिनों का मेहमान है.
कौन है ये रिश्ता... की नई हीरोइन Pranali Rathod, मिलेगी 'अक्षरा-नायरा' जैसी लोकप्रियता?
निशांत भट्ट से अपसेट हुईं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी निशांत भट्ट से नाराज हो गई हैं क्योंकि निशांत ने उन्हें नॉमिनेट किया. शमिता को इस बात पर गुस्सा है कि निशांत ने क्यों अकासा को सुरक्षित कर उनका नाम लिया. शमिता ने निशांत से कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. उनका निशांत भट्ट पर विश्वास कम हुआ है.
जब गौहर खान से प्रोड्यूसर ने मांगी थी 'कुंडली', कहा था- तुम 30 की उम्र में मर जाओगी
मुख्य घर में जाने के लिए हुआ दंगल
बिग बॉस ने एक टास्क (टिकट टू मुख्य घर) दिया है जिसके तहत सभी जंगलवासियों को दो-दो के ग्रुप में खेलना है और मुख्य घर में जाने के लिए टास्क जीतना है. इस टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच फिजिकल एग्रेशन दिखा. करण कुंद्रा ने प्रतीक को पकड़कर नीचे फेंका. जिसका जय भानुशाली ने विरोध किया वहीं तेजस्वी प्रकाश ने करण का सपोर्ट करते हुए प्रतीक को खरी खोटी सुनाई.
.@Kkundrra aur @realsehajpal ke beech ho chuki hai cheena jhapti shuru! @BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 pic.twitter.com/UJdejUPKt1
— ColorsTV (@ColorsTV) October 20, 2021
प्राइज मनी घटने के खिलाफ जय भानुशाली
टिकट टू मुख्य घर टास्क में जीतने वाला जंगलवाली मुख्य घर में तो जाएगा ही, साथ ही विनर की प्राइज मनी में से 5 लाख भी कम होंगे. Access All एरिया की टिकट की कीमत 5 लाख है. जय भानुशाली इस बात के एकदम खिलाफ हैं. वे बाकी घरवालों से कहते हैं ये टास्क वो सिर्फ गेम के लिए खेल रहे हैं. अगर वो जीतते भी हैं तो मुख्य घर में जाएंगे नहीं. वे किसी का नुकसान कर मुख्य घर में नहीं जाएंगे.