टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस 15' हर रोज दर्शकों का मनोरंजन करने में सक्षम साबित हो रहा है. शो की टीआरपी में भी इजाफा देखने को मिला है. वैसे तो शो रात में कलर्स चैनल पर साढ़े 10 बजे से प्रसारित होना शुरू होता है, लेकिन इसे आप वूट ऐप पर लाइव भी देख सकते हैं, जहां घरवालों द्वारा किया गया काम और टास्क से आप खुद को अपडेट रख सकते हैं.
कश्मीरा शाह ने शेयर की फोटो
हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की. कश्मीरा शाह का कहना है कि बिग बॉस के घर में भूत आ गया है जो जंदा है. वह राखी सावंत नहीं, कोई और शख्स है. दरअसल, शो के वीआईपी कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले ने फेस शीट मास्क लगाया था, जिनकी फोटो कश्मीरा शाह ने ट्विटर पर शेयर की. अभिजीत खुद को पैंपर कर बेड पर फेस शीट लगाए लेटे नजर आ रहे हैं.
Don’t scare us like this @BiggBoss @ColorsTV I thought the ghost of #bbhouse has come alive #BB15 #Bichukle pic.twitter.com/g3BvGW112l
— Kashmera Shah (@kashmerashah) December 15, 2021
कश्मीरा शाह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बिग बॉस आप इस तरह हमें मत डराइए. मुझे लगा कि बिग बॉस हाउस का असली भूत जीवित हो गया है." इसके साथ ही कश्मीरा शाह ने कलर्स चैनल को भी टैग किया. बता दें कि कश्मीरा शाह शो को बड़ी ही बारीकी के साथ देख रही हैं. वह लगातार इसपर नजर टिकाए हुए हैं. देखना होगा कि आखिर इस बार कौन शो की ट्रॉफी जीतकर लेकर जाता है.
50 साल की हुईं कश्मीरा शाह, शेयर की बिकनी फोटो, फैंस बोले- किलर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कश्मीरा शाह की पिछली फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था 'मरने भी दो यारों'. इसके अलावा वह 'बिग बॉस 14' में बतौर चैलेंजर नजर आ चुकी हैं. यहां से वह पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थीं. कश्मीरा शाह यह सीजन समझ ही नहीं पाई थीं, जिसके कारण वह शो से जल्दी आउट हो गई थीं.