बिग बॉस 14 में इस बार शो के तीन एक्स-कंटेस्टेंट्स ने सीनियर्स के तौर पर शो में एंट्री ली है. इनमें बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान भी हैं. गौहर खान ने बिग बॉस के सातवें सीजन में अपनी समझदारी, लीडरशिप और सूझबूझ का बेहतरीन परिचय दिया था. वहीं शो में अपनी पर्सनालिटी दिखाने के अलावा कुशाल टंडन संग उनका रिलेशन भी सबके सामने आया था. शो में शुरू हुआ दोनों का प्यार घर से बाहर निकलने के बाद भी काफी दिनों तक चला लेकिन फिर उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. उनके रिलेशन को लेकर बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान ने उन्हें अपना सुझाव याद दिलाया.
प्रीमियर के दौरान सभी सीनियर्स एक-दूसरे के बारे में कुछ बातें बता रहे थे. तो हिना खान ने बिना कुशाल टंडन का नाम लिए कहा- गौहर हमेशा सही के लिए खड़ी होती हैं और उन्होंने शो में अपने दोस्त का साथ देते हुए उनके साथ घर छोड़ दिया था. हिना खान की इस बात पर सलमान ने गौहर को रिलेशनशिप एडवाइज वाली बात याद दिलाई.
सलमान ने कहा- 'मैंने आपको रिलेशनशिप के बारे में सलाह दी थी पर आपने उसे नजरअंदाज कर दिया था'. खैर, बता दें गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस 7 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की यह बॉन्डिंग काफी चर्चा में थी. शो से निकलने के बाद भी उनका रिलेशन अच्छा था लेकिन फिर कुछ कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. फैंस के लिए उनका ब्रेकअप बहुत शॉकिंग था.
नए रिलेशन में हैं गौहर खान?
कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद गौहर अपनी लाइफ में आगे बढ़ीं. पिछले दिनों सिंगर ईस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ उनके रिलेशन की चर्चा थी. हालांकि अभी तक इसपर दोनों ने कोई बयान नहीं दिया है पर उनकी तस्वीरों को देख उनके रिलेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है.