बालिका वधु से टीवी में कदम रखने वाली अविका गोर फिलहाल साउथ की फ़िल्में करने में बिजी हैं. हाल ही में उनकी वेडिंग पिक वायरल हुई, जिसमें वो आदिल खान के साथ वेडिंग ड्रेस में हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये अविका और आदिल का नया म्यूजिक विडियो, जिसका नाम है “कादिल” जिसके लिए अविका बेहद एक्साइटेड हैं.
म्यूजिक वीडियो के आलावा अविका ने साउथ मूवीज और बॉलीवुड के प्लान्स बताते हुए कहा, “बॉलीवुड की बात करूं तो क्या पता मैं बॉलीवुड एंट्री करूं, “you never know” और अभी फिलहाल मैं साउथ की फिल्में करने में बिजी हूं तो अभी टीवी पर वापसी या सिमर सीजन 2 में एंट्री के कोई प्लान नहीं है. मैं यहीं पर बिजी हूं. फिलहाल लेकिन कुछ अच्छा आया तो निश्चित मैं सोचूंगी.”
अविका गोर ने अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दिया है और वो बहुत फिट रहने लगी हैं. साथ ही उनका डांसिंग टैलेंट भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलता रहता है. अपनी फिटनेस और डांसिंग पर अविका का कहना है, “फिटनेस का राज़ कुछ नहीं है बस खुद पर थोड़ा ध्यान देना शुरू कर दिया है. वर्कआउट करना, हेल्दी खाना खाना, फिटनेस मंत्र है मेरा और डांसिंग भी एक अहम रोल है. डांस मेरा पहला प्यार है और डांस करने में मज़ा तो आता ही है साथ ही आप फिट भी रहते हो.”
कैसे शुरू हुई थी अविका की मिलिंद संग लव स्टोरी?
अविका और मिलिंद का रिलेशनशिप अब ऑफिशियल हो गया है. हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड मिलिंद के बर्थडे पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म चुना और “i love you” लिखकर अपने प्यार का इज़हार किया. लेकिन जब हमने उनसे पूछा कि कैसे शुरू हुई उनकी ये लव स्टोरी तो अविका ने कहा, “फ़िलहाल मैं अपने रिलेशन के बारे में कुछ नही कहना चाहतीं लेकिन हां मैं और मिलिंद साथ में बताएंगे और हमारे बारे में साथ में बात करेंगे और डिटेल में हम दोनों सबकुछ शेयर करेंगे.”