scorecardresearch
 

बाल ठाकरे के लिए दोस्तों ने भी उठाए थे सवाल, आलोचना पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया ऐसा जवाब

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. उन्होंने अलग-अलग किरदार को निभाया है. नवाज आखिरी बार ठाकरे फिल्म में नजर आए थे.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटोः इंस्टाग्राम)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटोः इंस्टाग्राम)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर में से एक हैं. उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं. नवाजुद्दीन आखिरी बार ठाकरे फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने बाल ठाकरे का रोल किया गया था. नवाज के ठाकरे फिल्म को करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सलाव उठाए. इस पर नवाज ने अरबाज खान के शो क्विक हील पिंच में जवाब दिया है.

शो के दौरान अरबाज खान ने नवाज से पूछा कि आपने ठाकरे फिल्म की, लेकिन इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव रिस्पॉन्स मिला है. अरबाज ने सोशल मीडिया पर नवाज को मिले सभी रिएक्शन को पढ़ा. अरबाज ने कहा, एक ने लिखा, आपसे ये उम्मीद नहीं थी. दूसरे ने लिखा है, फैन था तेरा तूने जबसे ये किरदार निभाया नफरत हो गई है. इस पर नवाज बोले, "मैं तो सिर्फ एक्टर हूं जो रोल मिलता है कर लेता हूं."

Advertisement

नवाज ने कहा, ''मैं एक एक्टर हूं और मैं हर रोल करूंगा. बहुत सारे लिबरल्स होते हैं उन्होंने भी मुझसे सवाल पूछा कि मैंने ये रोल क्यों किया. मैं उनको तो जवाब नहीं दे सकता हूं, क्योंकि वो तो पहले से ही समझदार है. मैं एक बेवकूफ को शायद ना समझा सकूं मैं, लेकिन एक समझदार को समझा सकते हैं. लेकिन वो भी नहीं समझ रहे हैं."

"उनमें से कुछ दोस्त भी हैं मेरे जो मुझसे क्वेश्चन करते हैं कि आपने ये रोल क्यों किया. मैंने कहा, यार तू तो समझदार है. मैं एक एक्टर हूं. मैंने अपनी लाइफ में 30 साल सिर्फ एक्टिंग की है. मैंने एक्टिंग की पढ़ाई की, हर वक्त उसी के बारे में सोचता हूं उसी को लेकर काम करता हूं. एक्टिंग मेरा काम है."

View this post on Instagram

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

View this post on Instagram

Aaj kal ke Manto duniya mein hai kum, Jinki awaaz mein hai uske jitna dum! Agar aap mein hain sach sunne ka dum, toh suniye hamara gaana #Mantoiyat! Join us tomorrow as we go live on Instagram for the song launch @raftaarmusic @mantofilm @zeemusiccompany

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

Advertisement

''मुझे दुनिया का कोई कैरेक्टर करने का ऑफर मिलेगा तो मैं करुंगा. और अगर फिल्म से आप मुझे जज कर रहे हो तो  मैं तो गणेश गायतोंडे का रोल भी करता हूं. वो तो  बहुत ही अजीबोगरीब रोल है. इसके अलावा दो तीन बेशर्म रोल भी किया है मैनें. और आज तो मैं किसी सूफी संत का रोल कर रहा हूं तो कल किसी बदमाश का रोल करुंगा. हर तरह का रोल करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि इसे फिल्म तक ही सीमित रखना चाहिए.''

Advertisement
Advertisement